यूपी के बांदा में एक युवक को अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया में फोटो अपलोड करना महंगा पड़ गया. आरोप है कि एक युवक ने धौंस जमाने के चक्कर में एक अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दिया, जिसके बाद लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे. वहीं कुछ लोग फोटो के वायरल होते ही बांदा पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे. इसके बाद पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर दबंग युवक की तलाश शुरू की. बता दें कि शुक्रवार को जसपुरा थाना की पुलिस ने युवक को अवैध तमंचे और एक कारतूस के साथ अरेस्ट कर उसे जेल भेज दिया.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान रैपुरा ग्राम गड़रिया थाना जसपुरा के रूप में हुई है. युवक को गांव के पास से ही पुलिस ने अरेस्ट किया है.
DSP गोवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि एक युवक का तमंचे के साथ फोटो वायरल हो रहा था, तत्काल संज्ञान में लेकर तलाश शुरू की गई. जानकारी हुई कि युवक जिले के जसपुरा थाना का रहने वाला है.
उन्होंने आगे बताया कि खोजबीन में युवक की पहचान पवन पुत्र राजू पाल निवासी रैपुरा थाना जसपुरा के रूप में हुई. इसके बाद आरोपी को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ अरेस्ट किया गया. फिलहाल आरोपी को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बांदा: बेटी की गोदभराई में जाते वक्त पिता को बाइक ने मारी टक्कर, मातम में बदली खुशियां
ADVERTISEMENT