यूपी के बांदा में एक लड़की से रास्ता रोक अश्लीलता करने और फ़ोटो क्लिक करने का मामला सामने आया है. जहां लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की खेत में पिता को खाना देने जा रही थी. तभी गांव के 3 युवकों ने उसे रास्ते मे रोककर अश्लीलता की है. उसकी फोटो भी खींच ली. युवकों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है.
ADVERTISEMENT
पीड़ित लड़की ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, लेकिन लड़की की शादी तय होने के कारण पूरे परिवार के लोग शांत रहे. शादी की तारीख नजदीक आते ही युवक ने लड़की के ससुराल में फोटो भेज दी. बताया जा रहा है कि इसके बाद लड़की की शादी टूट गई. पीड़ित परिवार ने आहत होकर पुलिस में शिकायत की है. पुलिस ने गंभीर धाराओ में केस दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है.
मामला बदौसा थाना के एक गांव का है. यहां की रहने वाली एक लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एफआईआर कॉपी के मुताबिक 3 मई 2022 को वह अपने पिता को खलिहान में खाना देने जा रही थी तभी बाइक सवार युवकों ने बाइक सामने खड़ी कर रोक लिया. हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने लगे. इस दौरान उन्होंने फोटो भी खींच लिया. फोटो खींचने के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए.
लड़की ने घर पहुंचकर पूरी बात परिजनों को बता दी. घर वालों ने आगे शादी की तैयारियों को देखते हुए और बदनामी के डर से उन युवकों पर कोई कार्रवाई नहीं की. 10 जून 2022 को बारात थी. जिस पर एक युवक ने फ़ोटो भेजकर लड़की की शादी तुड़वा दी. बारात न आने से बदनामी हो गयी और लड़के वालो ने फोटो भेजकर पूरी बात बताई. लड़की की शादी टूटने से परिवार के लोग सदमे हैं. उन्होंने पुलिस ने शिकायत कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बदौसा थाना क्षेत्र के एक गांव से पीड़िता ने तहरीर दी है कि एक नामजद और 2 अज्ञात युवकों ने रास्ता रोककर छेड़छाड की है, तहरीर के आधार पर थाना बदौसा में सुसंगत धाराओ में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
डीएसपी गजेंद्र पाल, बांदा
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
बांदा: जलकुंभी से भरे तालाब में सफाई करने उतरे DM, फिर दिखा चौंकाने वाला नजाराYouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ADVERTISEMENT