Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक महिला ने अपने देवर सहित ससुराल के अन्य लोगो से परेशान होकर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसके देवर उस पर बुरी नजर रखते हैं, मौका पाकर छेड़खानी करते हैं. विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला ने शिकायती पत्र देकर आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने शिकायत के आधार पर 7 ससुराल जनों के खिलाफ बलवा, घर मे घुसकर छेड़खानी सहित अन्य गंभीर धाराओ में केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी का कहना है मामले में जांच की जा रही है. साक्ष्य मिलने पर आरोपियो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही की जाएगी.
पति पर किया जानलेवा हमला
मामला देहात कोतवाली के एक गांव का है. जहां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस से शिकायत के दौरान बताया कि उसके परिवार के दो देवर उस पर बुरी नजर रखते हैं, अश्लीलता करते हैं. महिला के मुताबिक 29 जुलाई को जब वह घर पर अकेली थी, तभी दो देवर घर मे घुस आए, छेड़खानी करने लगे, मना करने पर मारपीट करने लगे. महिला के चिल्लाने पर पति ने दौड़कर उसकी जान बचाई, तो परिवार जन पति से मारपीट करते हुए बाहर ले गए. आरोप है कि आधे दर्जन लोगों ने मिलकर कुल्हाड़ी और डंडो से जानलेवा हमला कर दिया.
सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायलो को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. महिला ने थाना में शिकायती पत्र देकर आरोपी ससुराल जनो पर कड़ी कार्रवाही की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर 7 ससुराल जानो के खिलाफ बलवा, घर मे घुसकर छेड़खानी, मारपीट की धाराओ में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी जय चंद सिंह ने बताया कि, ‘महिला ने ससुराल जनों के खिलाफ शिकायत की है. उसका आरोप था कि मारपीट और छेड़खानी की गई है. मामले में जांच की गई तो परिवारिक विवाद में आपस मे दो पक्षो में मारपीट हुई है. महिला ने बढ़ चढ़ाकर मामला शिकायती पत्र में लिखा है, मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. जांच की जा रही है जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाही की जाएगी.’
ADVERTISEMENT