बरेली: 5 साल तक तक लिव-इन में रहने के बाद लड़के ने युवती से शादी से किया इनकार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भरोसे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक हिंदू युवक ने मुस्लिम युवती…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भरोसे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक हिंदू युवक ने मुस्लिम युवती के साथ पहले दोस्ती की, फिर दोनों में प्रेम संबंध हो गया और लगभग 5 साल तक दोनों के बीच प्रेम संबंध बना रहा. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गई. इस बीच युवती ने अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया. यह सोचकर कि युवक के साथ वह सात फेरे लेकर जिंदगी भर तक सनातन धर्म को अपनाकर हिंदू धर्म में रहेगी, लेकिन ऐन वक्त पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें...

इसके बाद युवती ने अब पुलिस अधिकारियों का प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पीड़िता का कहना है कि युवक ने 5 साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसके साथ वैवाहिक जीवन जैसा जीवन जिया है और अब शादी से इनकार कर रहा है.

युवक के परिजनों ने युवती को बहू के रूप में अपना लिया था, लेकिन अब शादी से इनकार कर रहे हैं. जैसे ही कानूनी कार्रवाई की बात हुई है तो युवक के माता-पिता युवती पर समझौते का दबाव बनाते हुए मुकदमा वापस लेने की बात कही है.

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला बरेली के थाना बहेडी थाना का बताया जा रहा है, जहां पर रहने वाली युवती ने पुलिस ऑफिस में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर यह गुहार लगाई है कि उसके साथ एक हिंदू युवक ने 5 साल तक वैवाहिक जीवन जैसा जीवन जिया है और अब शादी करने से इनकार कर रहा है. लेकिन पीड़ित युवती ने युवक के धर्म के मुताबिक धर्म परिवर्तन कर लिया है, जिसके बाद युवती के परिवार और सामाजिक संगठन की ओर से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है.

युवती ने अपनाया है सनातन धर्म

इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए पंडित केके शंखधर ने बताया कि सुनने में आया है कि बहेडी क्षेत्र की लड़की है. 5 सालों से यह किसी हिंदू युवक के अफेयर में थी. यह तो बिल्कुल घोर निंदनीय है. इंसानियत का धर्म सबसे बड़ा है. किसी भी लड़की को धोखा देना उसके साथ शारीरिक संबंध बना देना यह अपराध की श्रेणी में आता है. निश्चित रूप से उसे लड़के के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

    follow whatsapp