Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. जैसे ही लोगों ने सड़क किनारे युवक का शव देखा, क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
दरअसल ये पूरा मामला बरेली के कैंट थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे एक युवक का शव मिला. युवक की गला रेत कर हत्या की गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक पेशे से इलेक्ट्रीशियन था. युवक के एक साल का बच्चा भी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के परिजन शिवकुमार ने बताया कि, “रात को फोन आया था. फिर ये चला गया और बोला कि दुकान जा रहा हूं. फिर दुकान से वापस नहीं आया. हमें नहीं पता कि फौन किसका आया था.”
मृतक युवक की पहचान 28 साल के रोहित कुमार के तौर पर हुई है. घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया, “सुबह 6 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का शव, चनेहटी गांव थाना कैंट के परगंवा चनेहटी रोड पर मिला है. इसका नाम रोहित कुमार है. मृतक युवक कांधरपुर कैंट का है और पेशे से इलेक्ट्रीशियन था. मृतक के एक साल का बच्चा भी है. इस मामले में पुलिस ने धारा 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्दी इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.”
बरेली: गन्ने के खेत में मिला महिला का शव, फॉरेंसिक टीम को लेकर पहुंची पुलिस, जानें मामला
ADVERTISEMENT