Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि यहां एक हिंदू युवक ने मुस्लिम युवती के साथ पहले दोस्ती की. फिर यह दोस्ती प्यार में बदली. लगभग 5 साल तक दोनों के बीच प्रेम संबंध बना रहा. युवक से शादी का सपना देख युवती ने अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया. मगर कहानी में ट्विस्ट तब आया जब युवक ने युवती से शादी करने से मना कर दिया. युवती ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
यह पूरा मामला बरेली के थाना बहेड़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां पर रहने वाली युवती ने पुलिस ऑफिस में पहुंचकर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई कि उसके साथ एक हिंदू युवक ने 5 साल तक वैवाहिक जैसा जीवन जिया और अब शादी करने से इनकार कर रहा है. युवती के अनुसार, उसने युवक के लिए मुस्लिम से हिंदू धर्म भी कर लिया था. पीड़िता के अनुसार, उसे अब जान से मारने की धमकी भी मिल रही है.
‘उसने मुझे वाइफ की तरह रखा’
पीड़िता के अनुसार, “मैं बहेड़ी की रहने वाली हूं. एक लड़के से मेरा अफेयर था. प्रतीक नाम है उसका. वह मंडिया गांव का रहने वाला है. उसने मेरे साथ धोखा किया है. अब शादी करने के लिए मना कर रहा है. मुझे वाइफ की तरह रखा. मेरे मना करने के बावजूद मेरे साथ सब कुछ किया. अब शादी करने के लिए मना कर रहा है. उसके मम्मी-पापा को सब पता है. उसकी मम्मी ने मुझे नेक दिया था. कहा था कि मेरी बहू बन गई हो. बोला था कि शादी करा देंगे.”
उसने आगे कहा, “अब कह रहे हैं कि पैसे ले लो और मेरे बेटे का पीछा छोड़ दो. इतने हम पुलिस को देंगे, तुम्हें दे देंगे. 40 लाख दे रहे हैं मुझे. उसके फूफा, उसके चाचा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उसके मामा कह रहे हैं कि जान से मार देंगे. मुझे मेरी फैमिली और लड़के वालों से भी खतरा है.”
आपको बता दें कि पीड़िता ने पुलिस से अपनी शिकायत कर दी है. मगर अभी इस मामले में पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ADVERTISEMENT