उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गौर थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में एक नाबालिग दलित प्रेमी युगल को चप्पल की माला पहना कर उनके चेहरे पर कालिख पोत कर गांव में घुमाने की घटना ने सबको विचलित कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने अब आगे की कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
मामले में बस्ती के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया-
“लड़के की मां की तहरीर के आधार पर 13 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस घटना में एससी-एसटी ऐक्ट की धाराओं की वृद्धि होने के कारण विवेचना सीओ हरैया द्वारा की गई. इस संबंध में 15 आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड ली जा रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पीड़ित पक्ष को सुरक्षा प्रदान की गई है. गांव में पुलिस बल तैनात है और कानून-व्यवस्था की किसी प्रकार की समस्या नहीं है.”
आशीष श्रीवास्तव, एसपी
क्या है पूरा मामला?
बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में पंचायत के एक फरमान के बाद नाबालिग प्रेमी जोड़े के चेहरे पर कालिख पोत कर, गले में चप्पलों की माला पहना कर उन्हें पूरे गांव में घुमाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग प्रेमी जोड़े को गांव वालों ने कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. इसके बाद उन्हें ये सजा सुनाई गई. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी.
(यह खबर यूपी तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं रोशनी ने संपादित की है.)
प्रेमिका शादी का डाल रही थी दबाव, प्रेमी ने सर्जिकल ब्लेड से हमला कर उतारा मौत के घाट
ADVERTISEMENT