भदोही: शरारती तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

भाषा

• 07:40 AM • 03 Aug 2022

भदोही जिले के कोइरौना इलाके के डीघ गांव में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस अधीक्षक…

UPTAK
follow google news

भदोही जिले के कोइरौना इलाके के डीघ गांव में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बुधवार को बताया कि गांव स्थित आंबेडकर की प्रतिमा मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में क्षतिग्रस्त पाई गई.

यह भी पढ़ें...

इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और प्रतिमा की मरम्मत करके उसे फिर से स्थापित कर दिया गया है. इस घटना से नाराज इलाके के लोगों ने नारेबाजी की. उन्हें प्रशासन के अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत किया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जेल में बंद बदमाश सुरेंद्र के छोटे भाई पवन ने आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की सूचना दी थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतिमा पवन के घर के सामने है और ऐसे में इस मामले में पुलिस को उसी का हाथ होने का संदेह है. कुमार ने कहा कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

लखनऊ में अंबेडकर पार्क से हाथी की पीतल की मूर्ति चोरी, चोरों ने गजब साफ किया हाथ

    follow whatsapp