Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक प्रेमी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. बता दें कि जब आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया, तब मृतका की नाबालिग बेटी घर पर ही मौजूद थी. मृतका की बेटी के अनुसार, उसकी मां का पीलीभीत के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. राशन लेने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और तब तक वह सो चुकी थी. सुबह उसने अपनी मां को मृत हालत में देखा वहीं, पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
जानिए पूरा मामला
बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में महिला अपनी बेटी के साथ रहती थी. खबर के अनुसार, कभी-कभी पीलीभीत का ही रहने वाला उसका प्रेमी अशोक भी यहां आ जाता था. कई बार वह यहां रुक भी जाता था. बताया जा रहा है कि मृतक महिला का प्रेमी के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना वाली रात राशन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. आरोप है कि इस दौरान अशोक ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद वह फरार हो गया.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी (सिटी) राहुल भाटी ने बताया कि ‘थाना इज्जत नगर से एक महिला का शव बरामद हुआ है, जिसकी गला दबाकर हत्या की गई है. शव का पोपोस्टमॉर्टम कराया गया है. घटना के समय उसकी 15 वर्षीय बेटी घर पर मौजूद थी. बेटी के कथन अनुसार, अशोक निवासी पीलीभीत युवक द्वारा गला घोटकर हत्या की गई है. अशोक लंबे समय से मृतका के संपर्क में था. मृतका के यहां आकर कई दिनों तक रुकता था. अशोक की गिरफ्तारी के लिए थाना इज्जतनगर पर विभिन्न टीमें बना दी गई हैं. जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी.”
ADVERTISEMENT