शौक पूरा करने के लिए ट्रेन में करते थे चोरी, GRP ने धर दबोचा, स्मार्टफोन्स-ज्वेलरी बरामद

उदय गुप्ता

• 12:16 PM • 05 Jul 2022

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की दीनदयाल नगर जीआरपी ने ट्रेन में चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस का दावा है…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की दीनदयाल नगर जीआरपी ने ट्रेन में चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस का दावा है कि यह गैंग अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. चोरी के ये आरोपी बिहार और बंगाल की तरफ से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे. जीआरपी ने इस गैंग के सरगना सहित चार युवकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. साथ ही इनके पास से 17 महंगे मोबाइल फोन और तकरीबन ढाई लाख रूपए की ज्वेलरी बरामद की है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी. बताया जा रहा था कि चोरों का एक ऐसा गैंग है, जो बिहार और बंगाल की तरफ से आने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के सामान चोरी कर ले रहा है. जीआरपी की टीम पिछले कई दिनों से इस गैंग की तलाश में लगी हुई थी. आखिरकार मुखबिर की सूचना पर इस गैंग के सरगना समेत चार शातिर चोर जीआरपी के हत्थे चढ़ गए.

जीआरपी द्वारा गिरफ्तार किए गए यह चारों युवक चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनपर पिछले कई महीनों से अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोप है.

चोरी करने के लिए इस गैंग के सदस्य बिहार और बंगाल की तरफ से आने वाली उन ट्रेनों को अपना निशाना बनाते थे. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से जंक्शन से पहले कुछमन स्टेशन पर रुक जाती थी. रात के वक्त कुछमन स्टेशन पर रुकी ट्रेनों के एसी डिब्बो में यह युवक सवार हो जाते थे और सो रहे यात्रियों का जो भी सामान इनके हाथ लगता था, लेकर उतर जाते और रफूचक्कर हो जाते थे.

पुलिस की पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे अपने शौक को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल जीआरपी ने इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में डिप्टी एसपी, जीआरपी वाराणसी परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से कुछमन स्टेशन पर यात्रियों के सामान चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. पकड़े गए आरोपियों के पास से 17 मोबाइल बरामद हुए हैं. तकरीबन तीन लाख की ज्वेलरी भी मिली है. शशिकांत नाम का एक आरोपी युवक पहले भी पकड़ा जा चुका है.

    follow whatsapp