मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा फिरोजाबाद में BJP महिला पार्षद के घर से मिला, जानिए

सुधीर शर्मा

• 06:28 AM • 29 Aug 2022

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-9 से 24 अगस्त को चोरी हुआ एक बच्चा फिरोजाबाद स्थित गंज चौराहे के…

UPTAK
follow google news

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-9 से 24 अगस्त को चोरी हुआ एक बच्चा फिरोजाबाद स्थित गंज चौराहे के पास रहने वालीं नगर निगम वॉर्ड नंबर-51 से भाजपा पार्षद विनीता अग्रवाल के घर से बरामद हुआ है. दरअसल मथुरा के फरिहा के गांव परखम की रहने वाली राधा पत्नी करण सिंह 24 अगस्त को सुबह मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-9 पर सो रही थी, तभी उसका बच्चा गायब हो गया था.

यह भी पढ़ें...

इसके बाद जीआरपी को सूचना दी गई. जांच में सीसीटीवी कैमरे में कैद एक शख्स बच्चे को ले जाते हुए दिखा. जब पुलिस ने सीसीटीवी में कैद उस बच्चा चोर को पकड़ा, तो उसने यह स्वीकार किया कि बच्चे को फिरोजाबाद के एक दंपति को बेच दिया है. इस सूचना पर पर मथुरा पुलिस एसओजी ने छापा मारकर नगर निगम भाजपा पार्षद (वार्ड नंबर 51) विनीता अग्रवाल तथा उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल के घर से इस अबोध बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

आपको बता दें कि विनीता अग्रवाल के पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल बिहपुर में नगर पालिका के सभासद रहे हैं. अब वह घर के नीचे ही ओपी ज्वेलर्स के नाम से स्वर्णकार की दुकान चलाते हैं. पड़ोसियों ने बताया कि विनीता और कृष्ण मुरारी अग्रवाल की पहले से लगभग 12 वर्ष की एक बेटी भी है. बता दें कि चोरी का बच्चा खरीदने के आरोप में पुलिस पूरे परिवार को उठाकर मथुरा ले गई है.

फिलहाल घर के सभी सदस्यों को पुलिस ले गई है. अब उनके घर में एक रिश्तेदार महिला है. लेकिन कोई भी न तो घर का दरवाजा खोल रहा है और न ही कोई बोलने को तैयार है. वही सामने रह रही एक किराने की दुकान चलाने वाली महिला सुनीता बताती हैं अग्रवाल का घर खुशहाल घर है और इनके परिवार में कृष्ण मुरारी लाल अग्रवाल व विनीता अग्रवाल की एक लड़की है तथा भाइयों के बच्चे भी हैं. घटना क्या हुई है उसे जानकारी नहीं है.

वहीं, जब कृष्ण मुरारी अग्रवाल के भाई सुनील अग्रवाल ने बताया कि यह बच्चा उन्होंने एक अपने जानकार के माध्यम से गोद लिया है. उन्होंने कोई चोरी किए बच्चे को नहीं खरीदा है.

फिरोजाबाद के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला मथुरा में दर्ज हैं, इसलिए सारी जानकारी मथुरा पुलिस ही दे सकेगी.

फिरोजाबाद: हाथ में तख्ती लिए धरने पर बैठा दिव्यांग, बोला- मैं हत्या का आरोपी हूं, मुझे…

    follow whatsapp