चित्रकूट जेल में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास और उसकी पत्नी निकहत की जेल में मुलाकात के मामले में डिप्टी जेलर और मुलाकात प्रभारी चंद्रकला को को गिरफ्तार कर लिया गया है. चंद्रकला को लखनऊ के आशियाना कॉलोनी में उनके घर से अरेस्ट किया गया है. गौरतलब है कि निकहत बानो और उनके ड्राइवर नियाज अहमद को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. दोनों की रिमांड की अवधि 17 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी.
ADVERTISEMENT
अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी की सीक्रेट मीटिंग पर बड़ा एक्शन
बता दें कि निकहत बानो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा था कि निकहत के पास से 2 मोबाइल फोन के अलावा विदेशी मुद्रा समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे. दरअसल, चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए पत्नी निकहत बानो गैर कानूनी ढंग से मिलने जाती थीं. बता दें कि अब्बास अंसारी जहां कासगंज जेल में बद हैं, वहीं उसके पिता मुख्तार अंसारी बांदा जेल में हैं. पत्नी निकहत अंसारी चित्रकूट जेल में है. मालूम हो कि ईडी ने अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. 18 नवंबर 2022 को प्रयागराज के सेंटर जेल से अब्बास अंसारी को हाई सिक्योरिटी जेल चित्रकूट की रगौली जेल भेज दिया गया था.
डिप्टी जेलर चंद्रकला अरेस्ट
गौरतलब है कि बीते दिनों अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंचीं पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब्बास अंसारी से चोरी-छिपे निकहत की जेलर के कमरे में मुलाकात कराई जा रही थी.यह पहला मौका नहीं था, जब निकहत और अब्बास अंसारी की सीक्रेट मीटिंग हुई थी. इससे पहले भी कई बार दोनों मिल चुके थी.बीते शुक्रवार को चित्रकूट जेल में निकहत बानो जैसे ही अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंची थी, तभी जेल के पीसीओ से एक फोन किया गया. इस फोन के बाद से चित्रकूट के डीएम और एसपी को चित्रकूट जेल में प्राइवेट गाड़ी और सादे कपड़ों में छापेमारी के आदेश दिए गए.
ADVERTISEMENT