देवरिया हत्याकांड: मृतक प्रेमचंद यादव की पत्नी ने रोते-रोते बताया राइफल का ये बड़ा सच!

राम प्रताप सिंह

12 Oct 2023 (अपडेटेड: 12 Oct 2023, 05:28 PM)

देवरिया हत्याकांड मामले में मृतक प्रेमचंद यादव की पत्नी ने पुलिस के आरोपों को झूठा बताया है.

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें...

वहीं, मृतक प्रेम यादव की पत्नी का दावा है कि उनके पति को सत्यप्रकाश दुबे के पक्ष की ओर से फोन कर बुलाया गया था. मगर पुलिस प्रेम यादव की पत्नी के इस दावे को खारिज कर रही है.

पुलिस के अनुसार, प्रेम की CDR खंगालने के बाद पता चला है कि 2 अक्टूबर की सुबह उनके पास कोई कॉल नहीं आया था. अब इस मामले में फिर एक बार प्रेम की पत्नी ने बयान दिया है.

पुलिस द्वारा फोन कॉल नहीं आने की बात पर प्रेम की पत्नी ने कहा कि ‘फोन आया था तभी वह निकले थे. बिना किसी के बुलाने वह कही नहीं जाते थे, घर पर रहते थे. हमें किसी पर भरोसा नहीं है. पुलिस अब यहां किसी को आने नहीं दे रही है.’ प्रेम की पत्नी का दावा है कि पुलिस झूठ बोल रही है.

राइफल को लेकर ये बताया

प्रेम की पत्नी ने यह भी कहा,

“पुलिस के मांगने पर मैंने अपने हाथ से घर से राइफल निकाल कर दिया. बाकि मुझे नहीं पता है कि वो राइफल कहां है?”

बता दें कि इस मामले में पुलिस अभी तक 21 अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है. इसमें प्रेम यादव के पिता रामभवन यादव, छोटे भाई रामजी यादव और प्रेमचंद यादव का ड्राईवर नवनाथ मिश्रा उर्फ पट्टू शामिल है. इसमें कुल नामजद 27 अभियुक्त हैं, जबकि 50 अज्ञात हैं.

गौरतलब है कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव की दो अक्टूबर को उनके प्रतिद्वंद्वी सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार द्वारा कथित तौर पर हत्या किए जाने के बाद यादव के समर्थकों के हमले में दुबे, उनकी पत्नी और तीन बच्चों सहित उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी.

    follow whatsapp