Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को एक दुखद घटना घटी. इस सनसनीखेज घटना के बारे में जिसने भी सुना, वह हैरत में पड़ गया. दरअसल, यहां रुद्रपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई. आपको बता दें कि यहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद हुए संघर्ष में सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी किरण, बेटी सलोनी और नंदिनी तथा बेटे गांधी की हत्या कर दी गई. अब इस बीच सत्यप्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता ने यूपी तक से खास बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
शोभिता ने बताया, “2014 में मेरे चाचा को अगवा करके प्रेम यादव ने जमीन अपने नाम लिखवा ली थी. तभी से उसने परिवार को खत्म करने का निर्णय बना रखा था, उसमें वो सफल हो गया. इसमें रुद्रपुर के तहसीलदार, एसडीएम और एसओ का सहयोग रहा है. हम उन्हें कॉल करते थे, वो नहीं उठाते थे. न ही कोई एफआईआर की थी.”
शोभिता ने बताया कि जमीन विवाद मामले में आज यानी 4 अक्टूबर को एसडीएम, एसओ समेत प्रेम यादव के पक्ष के लोगों की कोर्ट में पेशी थी, लेकिन उससे पहले परिवार को खत्म कर दिया गया.
बकौल शोभिता, “शासन-प्रशासन ने इस देश के संविधान को नौटंकी बनाकर रख दिया है. मेरी शासन-प्रशासन से मांग है कि इन माफियों के चंगुल से हमारी पैतृक सम्पत्ति को मुक्त कराया जाए. जैसे हमारी फैमली को खत्म किया है वैसे ही माफिया के गैंग को फांसी दी जाए या एनकाउंटर किया जाए.”
इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया है और अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ADVERTISEMENT