Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को एक दुखद घटना घटी. इस सनसनीखेज घटना के बारे में जिसने भी सुना, वह हैरत में पड़ गया. दरअसल, यहां रुद्रपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसके बाद मौके पर भरी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सत्यप्रकाश दुबे (54), उसकी पत्नी किरण (52), बेटी सलोनी (18) और नंदिनी (10) तथा बेटे गांधी (15) की हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि इससे पहले आज सुबह जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव (50) की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद हुए संघर्ष में दुबे और उसके परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. वहीं, सत्य प्रकाश की बड़ी बेटी शोभिता ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य मृतक प्रेम प्रकाश यादव के साथ उसके भाई रामजी यादव समेत 27 लोगों पर नामजद और 50 अज्ञात पर केस दर्ज कराया है.
एफआईर में शोभिता ने क्या कहा?
एफआईआर में शोभिता ने कहा, “मेरे चाचा ज्ञान प्रकाश दुबे को साल 2014 में प्रेम प्रकाश दुबे ने अगवा करके उनके नाम का पूरा खेत अपने नाम लिखवा लिया था. जब इसकी जानकारी मेरे पापा को हुई तब उन्होंने कोर्ट में मुकदमा कर दिया, जो अभी चल रहा है. इसकी अगली तारीख 4/10/2023 को है. उसी रंजिश को लेकर जान से मारने की नियत से 2 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे प्रेम प्रकाश यादव अपने परिवार के सदस्य और अन्य करीब 50 लोगों के साथ बंदूक, लाठी-डंडा और अन्य असलहा लेकर गाली देते हुए मेरे घर पर चढ़ आए.”
एफआईआर में आगे कहा गया, “जब मेरे पिताजी ने दरवाजा बंद किया, तब ये सभी लोग दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए. उन्होंने मेरे पिता सत्यप्रकाश दुबे, मां किरण दुबे, भाई दीपेश उर्फ गांधी, बहन सलोनी और नंदनी की मौके पर हत्या कर दी. मेरा छोटा भाई प्रजेश बुरी तरह घायल हो गए, उसका इलाज चल रहा है. घटना में प्रदीप राजभर, परशुराम राजभर और बेचू राजभर भी शामिल हैं और घटना में गोली भी चली है.”
सीएम ने दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्रवाई तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.” मुख्यमंत्री ने इसी पोस्ट में लिखा, ‘इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.’
ADVERTISEMENT