देवरिया: दोस्त की बहन से युवक करता था एकतरफा प्यार, शादी तय होने पर उठाया खौफनाक

राम प्रताप सिंह

• 11:35 AM • 07 Mar 2023

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में चार मार्च को बांकी नाले में एक युवक की बोरे में लाश मिलने का पुलिस ने सनसनीखेज…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में चार मार्च को बांकी नाले में एक युवक की बोरे में लाश मिलने का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का मृतक के घर आना जाना था और यह इसके साथ सब्जी के दुकान पर भी बैठता था. इस दौरान इसका प्रेम सम्बंध मृतक यानी अपनी दोस्त की बहन से हो गया. यह बात मृत नूर मोहम्मद उर्फ गोलू को पता चला तो आरोपी रिजवान उर्फ मोनू ने 28 फरवरी को उसे अपने घर बुलाया और गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...
एकतरफा प्यार में बाधा बन रहा था दोस्त

अगले दिन एक मार्च को मृतक के घर जाकर उसकी माँ से उसकी बाइक मांगकर घर ले गया और बोरे में लाश भरकर बाईक पर लादकर उसे बांकी पुलिया के नीचे नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी रिजवान उर्फ मोनू को जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राम लक्षन निवासी नूर मोहम्मद उर्फ गोलू उम्र 19 सब्जी बेचने का करता था. 4 मार्च को इसकी लाश एक बोरे में गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बाकी पुलिया के नीचे नाला में पड़ा था. शव से दुर्गंध आने पर लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इसकी पहचान नूर मोहम्मद के रूप में की और पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए रुद्रपुर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर विवेचना में जुट गई.

दोस्त ने उठाया खौफनाक कदम

रुद्रपुर कोतवाली की पुलिस जब मामले की तफ्तीश में जुटी और मृतक का मोबाईल खंगाला तो पता चला कि इसका दोस्त रिजवान उर्फ मोनू ने अपने दोस्त की गमछे से गला घोंटकर हत्या की है. आरोपी रिजवान ने पुलिस को बताया कि वह नूर मोहम्मद के घर आता जाता था. उसकी सब्जी की दुकान पर भी उसके साथ बैठता था. इस दौरान उसका अपने दोस्त की बहन से प्रेम प्रसंग स्थापित हो गया. इसका शक नूर मोहम्मद को हो गया था. जिसके चलते वह अपनी बहन का निकाह करने के लिए रिश्ता ढूंढ रहा था. यह बात उसे नागवार लगी उसने 28 फरवरी को उसे व्हाटसप कॉलिंग कर चौराहे स्थित अपने किराए के मकान में बुलाया गया. उसकी गमछे से गला कस कर हत्या कर दी और शव को घर मे ही रखा रहा.

अगले दिन रिजवान उर्फ मोनू मृतक के घर पहुंची. उसकी मां से किसी काम के लिए बाइक मांगकर अपने घर ले गया और दोस्त के शव को बोरे में बांधकर उसे बाकी पुलिया के नीचे नाला में फेंक दिया. इस मामले में सीओ रुद्रपुर पंचम लाल ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसका प्रेम सम्बन्ध अपने दोस्त की बहन से हो गया था. दोस्त रोड़ा बनने लगा तो उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई उसे घर बुलाया और हत्या कर दी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

    follow whatsapp