Kanpur News: देश में एक तरफ ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओं’ का नारा बुलंद किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कानपुर में एक पांचवी की छात्रा को फीस के लिए इतना प्रताड़ित किया गया कि उसके पिता ने आत्महत्या कर ली. बता दें कि कानपुर के साढ़ इलाके के कंठीपुर गांव में पांचवी में पढ़ने वाली छात्रा पांच महीने से अपनी फीस नहीं जमा कर पाई. फीस ना जमा कर पाने से स्कूल में उसे रोज क्लास में खड़ा कर दिया जाता. बेटी के साथ स्कूल में हो रहे ऐसे व्यवहार से पिता इतना परेशान हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
फीस के फंदे ने ली जान!
बता दें कि कानपुर की रहने साढ़ इलाके में रहने वाले कमलेश ने 12 मार्च को आत्महत्या कर ली. कमलेश की पत्नी का आरोप है कि उनकी बेटी घाटमपुर के एक स्कूल में में पढ़ती है. उनके पति की नौकरी छूट गई थी और वह इस समय कुछ काम नहीं कर रहे थे. उनके मां को कैंसर हो गया तो जो पैसा था वह सब कैंसर के इलाज में खर्चा हो गया. इस समय वह पैसे से परेशान थे. इसी चक्कर में 5 महीने से बेटी की फीस नहीं जमा कर पा रहे थे. वहीं बेटी का कहना है कि स्कूल में फीस के लिए उसे क्लास में खड़ा किया जाता था. स्कूल के तरफ से फीस के लिए 10 बार नोटिस भी दी गई थी.
मृतक की पत्नी ने आगे बताया कि फीस को लेकर वह बहुत टेंशन में थे और इसी चक्कर में उन्होंने 12 मार्च को घर में सुसाइड कर लिया. पिता की मौत के 4 दिन हो गए हैं लेकिन बेटी अपने को ही दोषी मान रही है. बेटी इस बात से सदमें में है कि उसकी फीस के वजह से ही उसके सर से पिता का साया छिन गया. इस मामले में घाटमपुर के एसपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक युवक ने सुसाइड किया था. उसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार को सौंप दिया गया था. इसमें परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT