Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad News) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां खेतों में काम करने वाले एक मजदूर की ट्रैक्टर चालक ने ही हत्या कर दी. वहीं हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को अपने खेत में गाड़ कर उसपर आलू की बुवाई कर दी. पुलिस ने इस हत्या करने वाले ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया उसकी निशान देही पर खेत में से मजदूरों से खेत खुदवा कर शव को 4 फीट नीचे से निकलवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
युवक की हत्या कर खेत में गाड़ा शव
बता दें कि ये मामला फिरोजाबाद के नारखी इलाके के गांव सलेमपुर का है. यहां फिलहाल खेतों में आलू की बुवाई का काम चल रहा है, जिसके लिए खेल स्वामी जल्दी बुवाई करने के लिए ट्रैक्टर को किराए पर ले लेते हैं. ऐसे ही 19 अक्टूबर को ट्रैक्टर मालिक सुमित अपने ही मजदूर कृष्ण को लेकर खेत पर काम करने के लिए ले गया. कार्य समाप्ति के बाद सुमित तो घर आ गया लेकिन सुमित घर पहुंचा ही नहीं. अचानक कृष्णा के गायब होने से परिजन बेहद परेशान होने लगे. आखिर 3 दिनों तक कृष्णा की खोज की गई कही न मिलने पर परिजनों ने कृष्ण की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना नारखी में दर्ज कर दी.
फिर कर दी आलू की खेती
कृष्णा के परिजनों को यह शक था कि ट्रैक्टर स्वामी खुद ही कृष्णा को मजदूरी करने के लिए ले गया था. इसलिए कृष्णा के गायब होने में सुमित पर ही शक गहरा गया. पुलिस ने जब ट्रैक्टर के स्वामी सुमित कुमार से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि अपने मजदूर कृष्ण की हत्या कर उसने शव को खेत के नीचे ही गाढ़ दिया है और ऊपर से आलू की फसल बो दी. इसी आधार पर ग्रामीण जनों द्वारा जब खेत को खुदवा गया. तो फसल के नीचे से कृष्ण का शव निकला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा सुमित को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.
हत्या की वजह तलाशने में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुटी हुई है. वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, ‘ ट्रैक्टर के स्वामी सुमित कुमार ने अपने ही मजदूर की हत्या कर शव को खेत में ही गाड़ दिया था. शव को बरामद कर लिया गया है. इससे और विस्तृत पूछताछ की जा रही है. हालांकि सूत्रों के अनुसार खेत की बुवाई करते समय मजदूर कृष्णा ट्रेक्टर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई. ट्रैक्टर के स्वामी ने अपना अपराध छिपाने के लिए ट्रैक्टर से ही गड्डा कर शव को खेत मे ही दफन कर दिया.’
ADVERTISEMENT