UPSC की तैयारी कर रही युवती ने पोस्ट की PM मोदी-CM योगी की अशोभनीय तस्वीर, हुई अरेस्ट

भाषा

• 10:57 AM • 02 Apr 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अशोभनीय तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली युवती को गौतमबुद्ध नगर की बिसरख…

UPTAK
follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अशोभनीय तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली युवती को गौतमबुद्ध नगर की बिसरख थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. युवती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है.

यह भी पढ़ें...

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के संयोजक डॉ. रजत शर्मा ने थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक युवती ने सोशल मीडिया पर भारत के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की अशोभनीय फोटो पोस्ट की है.

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना बिसरख पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि उसे अदालत में पेश किया जा रहा है.

उमेश बहादुर सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि है कि आरोपी युवती सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है. बता दें कि युवती ने बिहार के कई बड़े नेताओं के खिलाफ भी पूर्व मे अशोभनीय टिप्पणी की थी.

नोएडा: ‘झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से हुई मौत’ के मामले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

    follow whatsapp