गाजियाबाद: पहले की पिटाई फिर कार से कुचला, पार्किंग के विवाद में ‘रईसजादों’ ने ली युवक की जान

मयंक गौड़

03 Jan 2024 (अपडेटेड: 03 Jan 2024, 12:57 PM)

Ghaziabad News : गाजियाबाद में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रोडरेज के मामूली विवाद में एक युवक को कार से कुचल कर हत्या करने…

UPTAK
follow google news

Ghaziabad News : गाजियाबाद में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रोडरेज के मामूली विवाद में एक युवक को कार से कुचल कर हत्या करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. युवक अपने घर से एक दोस्त के साथ चाउमिन लेने के लिए आया था. जहां फॉर्च्यूनर सवार ‘रईसजादों’ ने महज पार्किंग विवाद में गाड़ी चढ़ाकर 26 वर्षीय युवक की जान ले ली. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एक युवक को हिरासत में लिया गया है. घटना में शामिल अन्य फॉरच्यूनर कार सवार आरोपी युवकों की तलाश भी पुलिस द्वारा शुरू की गई.

यह भी पढ़ें...

 पहले की पिटाई फिर फॉर्च्यूनर गाड़ी से कुचला

बता दें कि ये घटना 31 दिंसबर की रात करीब 10 बजे की हैं. गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके के हरमुखपुरी निवासी 26 वर्षीय युवक अनुपम अपने एक अन्य साथी अरुण के साथ मोदीनगर के चाऊमीन चौक पर चाउमिन लेने अपनी होडा सिटी कार से गया था. चाउमिन लेकर आते समय उसकी होंडा सिटी कार के सामने पार्क की एक फार्चूनर कार को आगे रास्ता देने के लिए उसने हॉर्न बजा दिया. यह बात फॉर्च्यूनर कार सवार कुछ युवकों को बुरी लग गई. फॉर्च्यूनर कार सवार युवक अनुपम श्रीवास्तव से विवाद पर उतारू हो गए. इसके बाद होंडा सिटी कार सवार युवकों से फॉर्च्यूनर सवार रईसजादो की सामने से कार हटाने को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद पहले आरोपी फॉर्च्यूनर कार सवार युवकों द्वारा युवक की होंडा सिटी कार में टक्कर मारी गई.

पार्किंग के विवाद में ‘रईसजादों’ ने ली युवक की जान

मृतक युवक के भाई के अनुसार फॉर्च्यूनर कर सवार यूको ने उसके भाई की होंडा सिटी कार में जोरदार टक्कर मारी. जिससे होंडा सिटी कार पीछे खंभे में जाकर टकराई. इसके बाद जब उसका भाई अनुपम अपनी कार से बाहर निकाला तो फॉर्च्यूनर सवार युवकों ने उसके भाई पर फॉर्च्यूनर कार चढ़ा दी. जिससे 26 वर्षीय युवक अनुपम श्रीवास्तव की मौत हो गई. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार घटना में अनुपम के साथ मौजूद उसके दोस्त अरुण भी को भी मामूली चोटे आई हैं. के बाद फॉर्च्यूनर कार सवार फरार हो गए हैं.

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस पूरे मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी मोदीनगर ज्ञान चंद राय ने बताया कि, ’31 दिसंबर की रात पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति पर कार चढ़ा दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. तहरीर के आधार पर 3 नामजद व 2 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है.’

    follow whatsapp