Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति पर अपनी ही पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. आरोप है कि 22 साल की महिला की उसके ही पति ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस द्वारा आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए पूरा मामला
ये हैरान कर देने वाला मामला गाजियाबाद के आर्य नगर इलाके से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय युवती की शादी 2 साल पहले गाजियाबाद के विजयनगर इलाके के रहने वाले नरेश नामक युवक के साथ हुई थी. शादी के 6 महीने बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से पत्नी वंशिका अपने पति से अलग अपने मायके में रह रही थी और विवाद के चलते दोनों के बीच कोर्ट केस भी चल रहा था.
बताया जा रहा है कि कल देर शाम पति नरेश अपनी पत्नी के पास ससुराल पहुंचा और अपनी पत्नी को अपने साथ चलने के लिए कहने लगा. पत्नी ने साथ चलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों में काफी देर तक बातें होती रही.
और कर डाली हत्या
आरोप है कि पति नरेश अपनी पत्नी वंशिका को अकेले में बात करने के बहाने से घर के ऊपर मंजिल के कमरे में ले गया. यहां उसने अपनी पत्नी के पेट-गले-चेहरे पर चाकू से कई वार कर दिए और महिला को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद पति मौके से फरार हो गया.
ऐसा हुआ खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, जब काफी देर तक महिला नीचे नहीं आई तो उसके परिजन उसे देखने के लिए ऊपर गए. जैसे ही उन्होंने कमरे में देखा तो उनके होश उड़ गए. वह खून से लथपथ मृत अवस्था में थी. महिला को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं पति की तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमें बना दी थी. मृतक महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अब पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
इस पूरे मामले पर एसीपी सिटी गाजियाबाद कमिश्नरेट अंशु जैन ने बताया, मृतक महिला के परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जल्द आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपी से पूछताछ हो रही है. जांच जारी है.
ADVERTISEMENT