Ghaziabad News : गाजियाबाद के रागिनी मर्डर केस के बारे में जो भी सुन रहा है, एकबारगी चौंक जा रहा है. 3 अगस्त को पुलिस को 21 साल की युवती रागिनी की लाश मिली थी. बाद में जब पुलिस ने रागिनी मर्डर केस का सिलसिलेवार खुलासा किया, तो इसके पीछे की असल कहानी सामने आ गई. पता चला कि रागिनी एक शादीशुदा शख्स के साथ रिलेशनशिप की बलि चढ़ गई. इस केस की एक अहम बात यह भी पता चली कि जिस शख्स से रागिनी ने प्रेम किया वह शख्स भी इस जघन्य कांड को छिपाने की कोशिश करता रहा.
ADVERTISEMENT
शुरू से जानिए रागिनी हत्याकांड की पूरी कहानी
इस वारदात के किरदारों में शामिल बंटी अपनी पत्नी राखी के साथ मुरादनगर थाना इलाके में रहता था. बंटी का प्रॉपर्टी का बिजनेस है. बंटी ने 21 साल की रागिनी को नौकरी पर रखा. बताया जा रहा है कि शादीशुदा बंटी और रागिनी के बीच का प्रोफेशनल रिश्ता पर्सनल रिश्ते में बदलने लगा. लेकिन ये रिश्ता छिपा नहीं रह सका और बंटी की पत्नी राखी को इसका पता चल गया. राखी ने अपने पति को समझाने की तमाम कोशिश की. उसने रागिनी को भी समझाया, लेकिन जब समझाइश का असर नहीं हुआ, तो साजिश रची गई.
रागिनी केस में क्या कहती है FIR?
FIR के मुताबिक रागिनी के परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से हत्या के बारे में पता चला. रागिनी की बहन मंजू ने 4 अगस्त को सुबह एफआईआर दर्ज कराई थी. उसमें कहा गया, ‘रागिनी ग्रेटर नोएडा में aditya world city tower में बंटी सिंह के पास नौकरी करती थी. वो नोएडा के सेक्टर 22 में मेरे साथ रहती थी. बंटी हापुड़ का रहने वाला है. 3 अगस्त को हमें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि हमारी बहन की डेड बाडी मुरादनगर के पास सुराना पुल के नीचे मिली है. हमारी बहन का बंटी, राखी और अमित के घर काफी आना-जाना था. तीनों ने मिलकर मेरी बहन की हत्या की है.’
बंटी की पत्नी ने अपने भाई के साथ मिल रची साजिश!
पुलिस की थ्योरी के मुताबिक बंटी की पत्नी राखी रागिनी को लेकर परेशान थी. उसने इस बात की जानकारी अपने भाई अमित को दी. दोनों ने रागिनी को रास्ते से हटाने की साजिश रची. पैसों का लालच देकर इस साजिश में उन्होंने दूसरों को भी शामिल किया. प्लान के मुताबिक, अमित ने रागिनी को उसके घर से अपनी बहन राखी से मिलने की लिए बुलाया. 2 अगस्त को अमित रागिनी को उसके नोएडा स्थित घर से लेने के लिए गया. रास्ते में कार में अमित के कुछ और दोस्त बैठ गए. ये देखकर रागिनी को शक हुआ. उसने विरोध किया तो अमित के साथियों ने रागिनी को डराया-धमकाया, वो चीखती रही. इस दौरान कार में मौजूद लोगों ने उसे जकड़ लिया. आरोपी उसे सुराना गांव के हिंडन नदी के किनारे ले गए. वहां रागिनी को गोली मार दी. इसके बाद शव को पुल के ऊपर से नीचे फेंक कर सभी फरार हो गए.
जिस बंटी से किया प्यार उसने भी वारदात को छिपाने की पूरी कोशिश की
पुलिस को 3 अगस्त को थाना मुरादनगर क्षेत्र में रागिनी की लाश मिली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. एक सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने देखा कि मृतका रागिनी को लेने के लिए अमित अपनी कार से दो अगस्त की रात उसके घर गया था. पुलिस ने कार के नंबर से कार के मालिक का पता लगा लिया और सबसे पहले अमित ही पकड़ में आया. सख्ती से पूछताछ होते ही अमित ने सारी कहानी सुना दी. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें षड्यंत्र रचने वाली महिला राखी, उसका भाई अमित, उसके दो दोस्त करण,अंकुर और उसका पति बंटी भी शामिल था. बंटी को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि बंटी को रागिनी की हत्या होने के बाद घटना की जानकारी मिल गई थी, लेकिन उसने सबूत मिटाने का काम किया.
ADVERTISEMENT