Ghazipur News: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. आज यानी गुरुवार को मुख्तार अंसारी के गैंग IS-191 पर गाजीपुर जिला प्रशासन ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए उसके सदस्य मेहरुद्दीन खान उर्फ नन्हे खान की 1 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को कुर्क कर लिया.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि मुख्तार के करीबी नन्हे खान ने मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के महेन्द गांव में अपने भांजे शाहिद रजा खान के नाम से दो भूखंड खरीदे थे. इन्हीं दोनों भूखंडों को आज जिलाधिकारी के आदेश से कुर्क किया गया है. आपको बता दें कि गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्की की यह कार्रवाई की गई है.
गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि ‘मुख्तार अंसारी के घनिष्ठ सहयोगी मेहरुद्दीन खान ने करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेन्द गांव में कुछ भूखंड अवैध ढंग से खरीदे थे, जिसको आज जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर कुर्क किया गया है. इनकी अन्य संपत्तियों को भी चिन्हित किया जा रहा है. अन्य संपत्तियों की भी कुर्की और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.’
ADVERTISEMENT