चलती कैब में जबरन बैठकर लड़की को 15-16 बार चाकू मारा, एकतरफा प्यार में युवक बन बैठा हैवान!

यूपी तक

13 Oct 2023 (अपडेटेड: 13 Oct 2023, 04:27 AM)

राजधानी दिल्ली में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही लड़की पर जानलेवा हमला हुआ है. लड़की को ताबड़तोड़ चाकू मारे गए हैं. इस मामले ने हड़कंप मचा दिया है.

चलती कैब में जबरन बैठकर लड़की को 15-16 बार चाकू मारा, एकतरफा प्यार में युवक बन बैठा हैवान!

चलती कैब में जबरन बैठकर लड़की को 15-16 बार चाकू मारा, एकतरफा प्यार में युवक बन बैठा हैवान!

follow google news

UP News: दिल्ली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की कैब में बैठकर जॉब इंटरव्यू देने जा रही थी. इसी दौरान एक शख्स जबरन उसकी कैब में बैठ गया. आरोपी युवक ने फिर युवती पर चाकुओं से हमला कर दिया. युवक ने लड़की पर कई बार चुकाओं से हमला किया. युवक ने लड़की के चेहरे समेत शरीर के कई हिस्सों में चाकू मारे हैं.

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि जैसे ही कैब ड्राइवर ने घटना होते हुए देखी वह गाड़ी छोड़कर भाग गया. जब लड़की के पेट से लेकर कमर और चेहरे तक में आरोपी ने चाकू मार दिए तो उसने भागने की कोशिश की. मगर इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ पीड़िता की हालत गंभीर है. उसे एम्स में भर्ती करवाया गया है, जहां वह जिंदगी की जंग लड़ रही है.  बता दें कि आरोपी युवक यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने करीब 15 से 16 बार चाकुओं से हमला किया है.

जॉब इंटरव्यू देने जा रही थी लड़की

ये पूरा मामला राजधानी दिल्ली के साकेत (लाडो सराय) इलाके से सामने आया है. यहां एक तरफा प्रेम में युवक इतना पागल हो गया कि वह लड़की की जान लेने पर तुल गया. मिली जानकारी के मुताबिक, 22 साल की लड़की कैब में बैठकर नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी. इसी दौरान अचानक युवक ने कैब रोकी और कैब में जाकर बैठ गया.

जब लड़की ने विरोध किया और उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने अचानक उसपर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार करने शुरू कर दिए. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़िता के चेहरे, कमर, पीठ, पेट तक में कई वार किए हैं. ये देख कैब ड्राइवर भाग निकला. जब पीड़िता बेहोश हो गई तो आरोपी ने भागने की कोशिश की. मगर लोगों ने उसे पकड़ लिया.

पीड़िता से शादी करना चाहता था आरोपी

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक, पीड़िता को पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था. दरअसल दोनों किसी कंपनी में साथ काम करते थे. दोनों आपस में दोस्त भी थे मगर इस दोस्ती का युवक ने गलत मतलब निकाल लिया. आरोपी पीड़िता के साथ शादी करना चाहता था. मगर पीड़िता उसे सिर्फ एक दोस्त के नजरिए से ही देखती थी, जिसके बाद से आरोपी युवक उसे परेशान कर रहा था.

पीड़िता की मां की माने तो दोनों के बीच विवाद का ये मामला पुलिस के पास भी पहुंचा था. पीड़िता की मां का कहना है कि पुलिस ने उस वक्त सख्त कार्रवाई नहीं की. अगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की होती तो उसकी बेटी की आज ये हालत नहीं होती. पीड़िता की मां के मुताबिक, आरोपी युवक बेटी के साथ जबरन शादी करना चाहता था.

पीड़िता के ऊपर है पूरे परिवार की जिम्मेदारी

पीड़िता का नाम चंद्रिका है. पीड़िता के पिता नहीं हैं. उसकी मां घरों में काम करती है. पीड़िता के 5 भाई-बहन हैं. बताया जा रहा है कि पीड़िता के ऊपर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी है. इसलिए वह नौकरी की तलाश के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का इलाज एम्स में चल रहा है.

(अमरदीप कुमार के इनपुट के साथ)

    follow whatsapp