Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां लिव-इन में रह रही गर्लफ्रेंड ने अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि लखीमपुर खीरी के चमरुआ गांव में 1 जून को एक व्यक्ति की लाश मिली थी. अब इस हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड को ही गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रेमिका ने प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी थी.
ADVERTISEMENT
प्यार, लिव-इन रिलेशन और फिर हत्या
बता दें कि लखीमपुर खीरी के चमरुआ गांव में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार जिले के थाना फरधान क्षेत्र में गांव कोरैय्या के एक युवक की हत्या गला दबाकर की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने की है. मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बेहरहमी से कर दी हत्या
लखीमपुर खीरी के चमरुआ गांव का रहने वाला अमित अपनी प्रेमिका के साथ पिछले 3 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था और वह अंबाला में नौकरी कर रहा था. अभी 30 मई 2023 को वह अंबाला से वापस अपने गांव लौट था. अमित शराब का आदी था, जिसके चलते प्रेमिका के साथ आए दिन उसका लड़ाई होता था. अमित के इस आदत से तंग आकर प्रेमिका ने अमित की गुरुवार को हत्या कर दी और उसका शव घर के पीछे खेत में फेंक दिया.
पुलिस ने किया खुलासा
फिलहाल पुलिस ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे अमित की प्रेमिका रिंकी को गिरफ्तार कर लिया है और रिंकी ने अपने प्रेमी अमित की हत्या की बात कबूल कर ली है. लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी नैपाल सिंह ने बताया कि, ‘1 जून को थाना फरधान को एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. जांच में पता चला कि युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने गला घोंटकर की है. आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि युवक शराब पीने का आदी थी. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.’
ADVERTISEMENT