Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में 8 महीने पहले हुई युवती की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में प्रेमी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है. जिले के एसपी के मुताबिक, युवती और उसके प्रेमी के बीच प्रेम संबंध चल रहा था और कई महीने दोनों साथ भी रहे. मगर प्रेमिका ने शादी करने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण प्रेमी ने अपनी मां और जीजा के साथ मिलकर युवती को मौत के घाट उतार दिया.
ADVERTISEMENT
ये है पूरा मामला
मालूम हो कि 8 महीने पहले फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के नयापुरवा मजरे तेदुली लाखीपुर गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में 19 वर्षीय युवती का शव मिला था. आरोपियों ने केस को उलझाने के लिए युवती को 90 किलोमीटर दूर ले जाकर हत्या करते हुए उसे सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था.
गौरतलब है कि साल 2021 में एक मेले के दौरान दोनों की मुलाकात एक चाट की दुकान पर हुई थी. दोनों ने बात करने के लिए मोबाइल नंबर ले लिया. बातचीत के दौरान दोनों की मोहब्बत इतना परवान चढ़ गई कि आरोपी युवक, युवती को भगा ले गया. आरोपी तब युवती को पानीपत ले गया था, जहां उसका पिता रहता था. वहीं, इसके बाद अगले 6 महीने आरोपी ने अपनी प्रेमिका को लुधियाना में अपनी जीजा के घर रखा. इस दौरान युवक ने रिश्ता का प्रस्ताव रखा, तो युवती ने इंकार कर दिया.
प्रेमिका की ओर से ना मिलने के बाद आरोपी ने उसकी हत्या का प्लान बनाया, जिसमें उसकी मां शामिल हुई. खबर के अनुसार, आरोपी ने प्रेमिका को बस में बैठाया मंझिलगांव बस स्टॉप पर उतार दिया. वहीं पर आरोपी की मां, पिता और जीजा एक गाड़ी लेकर पहुंचे. इसके बाद युवती को 90 किलोमीटर दूर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने सर्विलेंस की मदद से घटना खुलासा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT