Gorakhpur News: गोरखपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला समाने आया है. जहां जमीन हड़पने के लिए दबंगों ने एक घर पर बुलडोजर चला दिया. वह दबंगों के आगे गिड़गिड़ाता रहा. लेकिन, दबंगों ने 70 साल पुराने मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार ये घटना शुक्रवार रात की है.
ADVERTISEMENT
दबंग ने मकान ने चला दिया बुलडोजर
पीड़ित का आरोप है कि मकान गिराने वाले उके पड़ोसी हैं और वे उसके मकान और जमीन को हड़पना चाहते हैं. पीड़ित की तहरीर के आधार पर गगहा पुलिस ने एक नामजद और 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. इलाके के डुमरी गांव में पुश्तैनी मकान है. जबकि, वर्तमान में वे गांव में ही अन्य जगह पर मकान बनवा कर रहे हैं. आरोप है कि उनके पड़ोसी अटल सिंह ने 23 जून की रात 15 से 20 अज्ञात लोगों के साथ JCB लेकर उनके पुश्तैनी मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. जिससे कि मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया. घर में रखे सारे सामान भी नष्ट हो गए. शनिवार सुबह को सच्चिदानंद को इस बारे में जानकारी हुई.
सीमांकन के बाद भी चल रहा था विवाद
सच्चितानंद मिश्र और अटल सिंह का अगल बगल मकान है. जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी अटल सिंह ने SDM बांसगांव को सीमांकन के लिए मार्च महीने में प्रार्थना पत्र दिया था. जिस पर सात सदस्यीय टीम बनाकर सीमांकन करने का आदेश दिया था. टीम द्वारा सीमांकन तो किया गया, लेकिन दोनों पक्ष संतुष्ट नहीं हुए.
पुलिस ने दर्ज किया केस दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर बीते कई दिनों से विवाद चल रहा था. गगहा के थाना प्रभारी सूरज सिंह ने बताया, इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर बलवा, आर्थिक क्षति पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT