Basti News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां संपत्ति की लालच में रिंका चौहान नामक युवती ने अपने बाबा की कथित तौर पर हत्या करवा दी. आरोप है कि रिंका ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथियों की मदद ली थी. सामने आई जानकारी के मुताबिक, रिंका के दादा रेलवे विभाग के रिटार्यड कर्मचारी थे. रिंका की उसकी दादा से ज्यादा बनती नहीं थी. ऐसे में उसे डर था कि दादा कहीं पूरी संपत्ति दूसरे भाइयों के नाम ना कर दें. इस डर के कारण रिंका ने अपने एक दोस्त दिनेश को हत्या करने की सुपारी दे डाली और वारदात से एक दिन पहले खुद फ्लाइट से पूणे चली गई.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि यह पूरा मामला गोंडा के भरेउ भट्टा गांव का है. यहां पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव में 78 वर्षीय एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. सूचना पाकर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच पड़ताल शुरू की. इस बीच पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों (दिनेश, अखिलेश और सलमान) को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पता चला कि इस वारदात की असली मास्टरमाइंड मृतक की अपनी पोती रिंका चौहान है.
संपत्ति की लालच में रिंका ने करवाई दादा की हत्या!
पुलिस को बयान देते हुए रिंका ने बताया कि उसके चार भाई और एक बहन हैं. दादा पहले उसके ही साथ रहा करते थे. हालांकि दोनों के बीच लगातार कहासुनी होती थी. मगर दोनों के बीच कड़वाहट बढ़ गई और फिर उसे दादा ने घर से निकाल दिया. इस बीच दादा ने अपनी कुछ संपत्ति अपनी पौत्रवधू के नाम कर दी.
रिंका ने बताया कि दादा अभी और संपत्ति पौत्रवधू के नाम करने वाला था, क्योंकि वहीं उनका सेवा करती थी. इस डर से उसने दादा को रास्ते से निकालने की साजिश बनाई. साजिश में उसने अपने एक दोस्त दिनेश को भी शामिल कर लिया. दिनेश ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए सलमान और अखिलेश को भी शामिल किया. घटना को अंजाम देने से पहले रिंका खुद 18 तारीख को फ्लाइट से पुणे चली गई, ताकि किसी को शक ना हो. वहीं 19 तारीख की रात को अखिलेश और सलमान मृतक के घर पहुंचे. यहां पहले आरोपियों ने बुजुर्ग का गला दबाया, फिर कुल्हाड़ी से उनके गर्दन और पीठ में कई बार हमला कर उनकी हत्या कर दी.
पुलिस ने क्या बताया
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि '78 वर्षीय बटेस्वरी चौहान की घर में अकेले सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर हत्या हो गयी थी, जिसमें मुकदमा मृतक की पौत्रवधू ने लिखवाया था. घटना की गहन जांच के बाद मृतक की पोती रिंका चौहान, सलमान व अखिलेश उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है. रिंका ने अपने बाबा की संपात्ति दूसरे बेटे की बहु के नाम जाने की आशंका से हत्या करवा दी. ताकि बंटवारे में संपात्ति सबको बराबर मिल सके. आखिरकार घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने घटना की मास्टरमाइंड पोती रिंका चौहान समेत 3 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है."
ADVERTISEMENT