तुम गवाही दे देते तो….बांदा में भतीजे के रोज के तानों से परेशान हो चाचा ने उसके साथ कांड कर दिया

UP News: चाचा अगर तुम कोर्ट में गवाही दे देते तो मुझे सजा नहीं होती. मैं जेल नहीं जाता…फिर चली गोलियां और पलभर में चाचा ने अपने सगे भतीजे को मौत के घाट उतार डाला. ये चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बांदा से सामने आया है.

Banda

Banda

follow google news

UP News: चाचा अगर तुम कोर्ट में गवाही दे देते तो मुझे सजा नहीं होती. मैं जेल नहीं जाता…फिर चली गोलियां और पलभर में चाचा ने अपने सगे भतीजे को मौत के घाट उतार डाला. ये चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बांदा से सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

बांदा में अजीब कल्त की वारदात

यूपी के बांदा से हैरान कर देने वाला अजीब कत्ल की वारदात सामने आई है. यहां एक चाचा ने अपने ही भतीजे की गोली मारकर हत्या करके इलाके में सनसनी मचा दी. दरअसल ये पूरा मामला कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव से सामने आया है.

यहां रहने वाले देवी चरण ने अपने सगे भतीजे जितेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी देवीचरण का कहना है कि उसका भतीजा दहेज हत्या के केस में जेल में बंद था. वह 7 साल जेल रहकर आया था. जेल से आने के बाद जितेंद्र रोजाना उससे यानी अपने चाचा से कहता कि चाचा तुम यदि गवाही दे देते तो मुझे सजा नहीं होती. वह कहता कि अगर गवाही हो जाती तो वह और उसके माता-पिता जेल से बच जाते.

चाचा का कहना है कि भतीजा हर दिन ताने देता. इससे वह परेशान हो गया था. गुस्सा होकर उसने भतीजे को गोली मार दी. बता दें कि गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर DSP सौरभ सिंह ने बताया, कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही भतीजे की बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी गिरफ्त में हैं.

    follow whatsapp