Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के नवादा गांव में एक व्यक्ति पर अपने ही दोस्त पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने का आरोप लगा है. गंभीर अवस्था में युवक को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित के भाई ने बताया कि मामूली सी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. इस संबंध में पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
अब तक ये सामने आया
पीड़ित युवक दनकौर कोतवाली के नवादा गांव का सुलेंद्र उर्फ शेटी है, जो मजदूरी का काम करता है. रोजाना की तरह वह गांव की एक व्यक्ति के घर पर काम कर रहा था. इस दौरान उसके साथ काम करने वाले उसके दोस्त बिन्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. खबर है कि इसी बात से गुस्साए आरोपी ने उसके सुलेंद्र साथ हाथापाई करते हुए उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
इस घटना को लेकर पीड़ित की पत्नी शशि देवी ने बताया कि उसके पति का शरीर का कुछ हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया है. बता दें कि गंभीर अवस्था में परिवार के लोगों ने पीड़ित को दनकौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसको ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. पीड़ित की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.
इस संबंध में पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बिन्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमन सिंह का कहना है कि पीड़ित की पत्नी की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ग्रेटर नोएडा में बुलंद हैं बदमाशों के हौसले! लोग घर पर सो रहे थे, चोर उड़ा ले गए ये सामान
ADVERTISEMENT