Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक हैरान कर देना वाली खबर सामने आई है. हरदोई में शुक्रवार को एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद प्रेमी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल, प्रेमी और प्रेमिका पड़ोसी थे और प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने साथ बाहर ले जाना चाहता था. लेकिन जब प्रेमिका ने बाहर जाने से इनकार कर दिया तो इस बात से नाराज प्रेमी ने घर में घुसकर छत पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
घटना को अंजाम देकर आरोपित छत से कूदकर खेतों तरफ भाग गया. दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने आरोपी ने खुद सरेंडर कर दिया. एसपी, एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की.
जानकारी के अनुसार थाना बेहटा गोकुल के ग्राम कोडरा सरैया निवासी 20 वर्षीय उमेश कुशवाहा पुत्र रविशंकर ने अपने पड़ोस में रहने वाले जय नारायण कुशवाहा की 18 वर्षीय पुत्री दीपमाला को शुक्रवार की दोपहर गोली मार दी. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक युवती और युवक में आपस में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. मृतक युवती गांव में पंचायत सहायक के पद पर तैनात थी जबकि आरोपी युवक बाहर रहकर नौकरी करता था.
कुछ दिन पहले युवती ने युवक के कहने पर पंचायत सहायक के पद से इस्तीफा दे दिया था. इधर युवक भी अपने गांव वापस आया था. बताया जा रहा है कि युवक अपने साथ अपनी प्रेमिका को ले जाने के लिए गांव वापस लौटा था. लेकिन मृतका ने प्रेमी के साथ जाने से मना कर दिया.
इसी बात पर दोनों के बीच हुई तकरार हुई. जिसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर छत पर पहुंचकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद छत से कूदकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की वजह जानने की कोशिश में जुटी हुई है.vवहीं इस पूरे मामले पर एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गांव के एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक को हिरासत में ले लिया गया है. उसके पास से कारतूस भी मिले हैं. अभी तक की पड़ताल से कुछ प्रेम सम्बन्ध की बात सामने आई है. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
शादी बनी ट्रेजडी! दूल्हे की गाड़ी कुत्ते से टकराई तो टूटा पैर, फिर विदाई से पहले गिरा तार
ADVERTISEMENT