हरदोई: रास्ता भटक गई किशोरी को बंधक बनाकर 3 सालों से वेश्यावृत्ति करा रही थीं महिलाएं!

प्रशांत पाठक

• 07:21 AM • 03 Nov 2022

हरदोई के अतरौली इलाके में दिल्ली की रहने वाली किशोरी को बंधक बनाकर वेश्यावृति कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस…

UPTAK
follow google news

हरदोई के अतरौली इलाके में दिल्ली की रहने वाली किशोरी को बंधक बनाकर वेश्यावृति कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस किशोरी का रेस्क्यू किया है. दरअसल 3 साल पहले भाई के साथ अपने घर लौट रही किशोरी की बस छूट गई थी, जिसके बाद उससे मिले अनजान दंपत्ति ने एक लाख रुपये में उसे बेच दिया था और उसके साथ वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी. सोशल मीडिया पर पीड़िता का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और किशोरी को मुक्त कराया है.

यह भी पढ़ें...

हरदोई की अतरौली थाना पुलिस के पहरे में खड़े जितेंद्र नट पुत्र गजराज, उर्मिला पत्नी जितेंद्र, तारा पत्नी शिवपाल उर्फ लोहा सिंह व सजनी पत्नी विकास को पुलिस को एक किशोरी को बंधक बनाकर वेश्यावृति कराने और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है.

दरअसल किशोरी के बारे में पुलिस को सोशल मीडिया के जरिये बंधक बनाकर और जबरन वेश्यावृत्ति कराये जाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सीओ शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में अतरौली पुलिस ने क्षेत्र के नटपुरवा गांव में छापा मारा. जहां दिल्ली की रहने वाली किशोरी को बरामद किया. वायरल वीडियो में किशोरी के अनुसार वह अपने माता-पिता और भाई के साथ दादी से मिलने गई थी. माता पिता दादी के पास रुक गए और वह भाई के साथ वापस आ रही थी.

रास्ते में एक ढाबे पर बस छूट गई और दूसरी बस में अमिता पत्नी अरुण व सजनी पत्नी विकास मिले. उन्होंने घर छोड़ने की बात कहकर नटपुरवा लेकर आ गए और एक लाख रुपए में सौदा कर दिया. इसके बाद से लगातार प्रताड़ित करके उससे वेश्यावृत्ति कराई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद सीओ शिल्पा कुमारी ने अतरौली प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला के साथ गांव में छापा मारा जहा जितेंद्र के घर के सामने पीड़िता को बरामद कर लिया.

पीड़ित ने जितेंद्र समेत दूसरे आरोपियाके के द्वारा बंधक बनाकर वेश्यावृत्ति कराने की बात कही. उसने बताया मेरी तरह कई लड़कियों से वेश्यावृत्ति कराके उर्मिला पत्नी जितेंद्र वा तारा पत्नी शिवपाल उर्फ लोहा सिंह ने अपना मकान वा मुर्गा फार्म बनवाया है. इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र, सीतेश, मुन्ना, सोमिल, सजनी, पूनम, उर्मिला, अमिता वा तारा की तलाश शुरू की.

मुखबिर की सूचना पर लोहा सिंह की दुकान पर बैठे जितेंद्र नट पुत्र गजराज, उर्मिला पत्नी जितेंद्र, तारा पत्नी शिवपाल उर्फ लोहा सिंह व सजनी पत्नी विकास को गिरफ्तार किया. पुलिस सभी आरोपियों को के विरुद्ध दुष्कर्म, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम सहित आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि यह किशोरी हरदोई की है जिसका परिवार अब दिल्ली में सैटल हो गया है. लड़की लगभग 3 वर्ष पूर्व अपने भाई के साथ जनपद में आई थी. फिर किसी तरह उनसे बिछड़ गई. उसको थाना अतरौली निवासी दो महिलाएं मिली जो बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गईं. जिस के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली थी कि उसके साथ वेश्यावृत्ति कराई जा रही है.

पुलिस द्वारा छापा मारकर चार लोगों को अरेस्ट किया गया है. यह पाया गया कि इनके द्वारा बहला-फुसलाकर दो घरों में अपने और अपने पड़ोसी के घर में रखकर के वेश्यावृत्ति का कार्य कराया जाता रहा. इसमें विभिन्न धाराओं में इंक्लूडिंग प्रिवेंशन ऑफ मोरल ट्रैफिक एक्ट पंजीकृत करके 4 लोगों का अरेस्ट किया गया है. बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.

हरदोई: जिस युवक के शव पर रो रहा था परिवार! अंत्येष्टि की हो रही थी तैयारी वह जिंदा लौट आया

    follow whatsapp