UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां बदमाश एक व्यापारी का उसी की गाड़ी में अपहरण करके उसे ले जा रहे थे. तभी बदमाश नोएडा की तरफ आ गए. यहां तड़के सुबह पुलिस गश्त पर थी तो बदमाश पुलिस को देखकर घबरा गए. इसी बीच गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई. सभी बदमाश मौके से भाग निकले.
ADVERTISEMENT
मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो गाड़ी में पुलिस को एक शख्स बंधा हुआ मिला. तब जाकर इस पूरे मामला का खुलासा हुआ. व्यापारी हरियाणा के बल्लभगढ़ का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने वही से ही उसका अपहरण उसी की गाड़ी में कर लिया था.
पुलिस को दिखी थी काले रंग की स्कॉर्पियो कार
आज तड़के सुबह नोएडा नॉलेज पार्क थाना पुलिस यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर गश्त कर रही थी. तभी पुलिस को काले रंग की स्कॉर्पियो कार दिखी. पुलिस को गाड़ी संदिग्ध दिखी. पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की. मगर तभी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और उसमे बैठे लोग वहां से भाग निकले.
जब तक पुलिस कुछ समझ पाती, बदमाश फरार हो चुके थे. मौके पर जैसे ही पुलिस गाड़ी के पास पहुंची तो पुलिस को गाड़ी में से किसी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी.
व्यापारी के बंधे थे हाथ-पैर
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को स्कॉर्पियो में हरियाणा के जिला फरीदाबाद थाना बल्लबगढ़ की मुकेश कॉलोनी निवासी राजीव मित्तल घायल अवस्था में मिले. राजीव के हाथ और पैर बंधे हुए थे और बदमाशों ने उन्हें गाड़ी में पीछे डाल रखा था.
अपहरण करके पहले हरियाणा रहे और फिर नोएडा की तरफ आ गए
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित राजीव मित्तल दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे. वब रात करीब 1.30 बजे घर से निकले थे. तभी रास्ते में अपहरणकर्ताओं ने उनका अपहरण कर लिया. राजीव मित्तल का कहना है कि ग्रेटर नोएडा पुलिस के चलते उनकी जान बच गई.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया, बदमाश हरियाणा के व्यापारी का अपहरण कर उसे ले जा रहे थे. मगर पुलिस ने व्यापारी को बचा लिया. पीड़ित राजीव मित्तल हरियाणा के जिला फरीदाबाद थाना बल्लमगढ़ क्षेत्र स्थित मुकेश कॉलोनी के रहने वाले हैं. पीडि़त ने बल्लबगढ़ थाने में केस दर्ज करवाया है.
ADVERTISEMENT