उत्तर प्रदेश के चंदौली में यूपी-बिहार सीमा पर स्थित सैयदराजा थाने की पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब की खेप को पकड़ा है. जिसे तस्करी के माध्यम से बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में एक कंटेनर से साढ़े 6 हजार लीटर से ज्यादा ब्रांडेड अंग्रेजी शराब और बीयर की खेप बरामद की है. चंदौली पुलिस द्वारा बरामद की गई इस अवैध शराब की कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है लेकिन ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस तस्करी के गोरखधंधे को चलाने वाले तस्करों की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है.
दरअसल, 8 अगस्त को चंदौली के सैयदराजा पुलिस और आबकारी विभाग की टीम यूपी-बिहार बॉर्डर पर अवैध तस्करी को लेकर रूटीन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम की नजर एक बड़े कंटेनर पर पड़ी, जो बिहार की तरफ जा रहा था. पुलिस टीम ने जब इस कंटेनर को रोकने की कोशिश की, तो वह नहीं रुका और ड्राइवर कंटेनर लेकर भागने लगा.
पुलिस टीम ने शक के आधार पर इस कंटेनर ट्रक का पीछा किया, तो कुछ दूर जाने के बाद चालक कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया. उधर, पुलिस टीम जब कंटेनर ट्रक के पास पहुंची और कंटेनर को चेक किया, तो उनके होश उड़ गए.
कंटेनर ट्रक के अंदर ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब और ब्रांडेड कंपनी की बियर की पेटियां भरी हुई थीं. पुलिस टीम ट्रक को कब्जे में लेकर सैयदराजा थाने आई. जांच पड़ताल में पुलिस को कंटेनर में रखी हुई 628 पेटी अंग्रेजी शराब और 86 पेटी ब्रांडेड कंपनी की बीयर बरामद हुई.
पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत तकरीबन दो करोड़ रुपए है. जिसे हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कार्रवाई कर रही.
इस संदर्भ में चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया, “8 अगस्त को सैयदराजा थाने की पुलिस द्वारा आबकारी विभाग के साथ मिलकर एक ट्रक पकड़ा गया, जिसमें 628 बॉक्स इंग्लिश व्हिस्की के थे और लगभग 86 बॉक्स बीयर के थे. इन सभी बॉक्स के ऊपर ओनली सेल फॉर हरियाणा लिखा हुआ था. जानकारी मिली कि यह सारा माल हरियाणा से बिहार के तरफ जा रहा था और चंदौली डिस्ट्रिक्ट में हाईवे पर जब पुलिस द्वारा चेकिंग की गई तो ट्रक को सील गया गया और उसमें से यह सारा माल बरामद हुआ. इसके सभी लिंक पर पुलिस काम कर रही है कि यह माल किसके द्वारा भेजा गया और किस को माल आगे जा रहा था. इन सभी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी और इस तरह के कार्य से इनकी बनाई गई संपत्ति पर भी कार्रवाई की जाएगी.”
Video: चंदौली में स्कूल बन गया, लेकिन वहां तक जाने का रास्ता बनाने ही भूल गए अधिकारी?
ADVERTISEMENT