Bhadohi News: भदोही जिले में सुरेंद्र प्रताप नामक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. हेड कॉन्स्टेबल पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति को पकड़ कर उसे जेल भेजने की धमकी दी और डरा धमका कर उस व्यक्ति से 2.30 लाख वसूल लिए. शिकायत के बाद जांच में मामला सही मिलने पर आरोपी हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र प्रताप के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
अब जानिए पूरा मामला
हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र प्रताप भदोही जिले के सुरियावां थाने पर तैनात है. आरोप है कि 25 अप्रैल को वाराणसी रेलवे स्टेशन के पास से मैनपुरी के रहने वाले गिरीश को पकड़ कर ने सुरेंद्र प्रताप उसे गंभीर मामलों में जेल भेजने की धमकी दी और उसे डरा धमका कर अपने एक परिचित के अकाउंट में गूगल पे के जरिए 2 लाख 30 हजार रुपये वसूल लिए. पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने इस पूरे मामले की आईजीआरएस पर शिकायत की. शिकायत पर जांच हुई, जिसमें मामला सही पाए जाने पर आरोपी हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र प्रताप पर धारा 420 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया गया की आरोपी हेड कॉन्स्टेबल पर विभागीय कार्रवाई भी होगी.
पुलिस ने क्या बताया?
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया, "सुरियावां थाना में तैनात मुख्य आरक्षी सुरेंद्र प्रताप द्वारा स्वयं को एसओजी का सिपाही बता कर मैनपुरी जिले के नगला निवासी गिरीश कुमार को अवैध रूप से हिरासत में लेकर कार्रवाई का भय दिखाते हुए उनकी पत्नी से 2.30 लाख रुपये वसूलने की शिकायत प्राप्त हुई. इसके संबंध में सीओ भदोही से जांच कराई गई. जांच में आरोप सही पाए गए. प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस अधीक्षक भदोही ने कार्रवाई के लिए आदेशित किया. इस संबंध में आरोपी सुरेंद्र प्रताप पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अलग से होगी."
ADVERTISEMENT