देवरिया: नाबालिग लड़की से छेड़खानी, मुंह में डाला गोबर? पुलिस पर दबंगों का साथ देने का आरोप

राम प्रताप सिंह

• 09:30 AM • 17 Mar 2022

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मदनपुर थाना…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस को दी गई छेड़खानी की तहरीर वापस न लेने पर गांव के दबंग युवकों ने 13 मार्च की देर शाम कथित तौर पर नाबालिग लड़की के मुंह में गोबर, मिट्टी और कंकड़ डालकर उसकी जमकर पिटाई की. घटना के बाद लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. लड़की की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है. बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है.

यह भी पढ़ें...

अब तक क्या सामने आया?

बता दें कि मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 जनवरी को एक नाबालिग लड़की (15) के साथ गांव के एक लड़के ने छेड़खानी की. आरोप है कि थाना प्रभारी भवानी भीख राजभर ने तहरीर मिलने के बावजूद केस दर्ज नहीं किया और न ही मामले में कोई कार्रवाई की. इसके बाद आरोपी और उसके परिजन तहरीर वापस लेने का दबाव बनाने लगे, लेकिन लड़की ने समझौते की बात नहीं मानी.

आरोप है कि 13 मार्च की देर शाम जब लड़की गाय बांधने अपने घर के पीछे गई, तब पीछे से चार-पांच युवकों ने पकड़कर उसके मुंह मे गोबर, मिट्टी और कंकड़ डाल दिया और उसकी पिटाई की. घटना के वक्त शोर मचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद लड़की के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

मामले में पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस के अनुसार, “थाना मदनपुर के एक गांव में एक लड़की गाय बांधने गई थी. गांव के कुछ लड़कों ने लड़की के साथ छेड़खानी की. लड़की का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है. प्रथम दृष्टया जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार लड़की की ओर से थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, उसी से क्षुब्ध होकर विपक्षी द्वारा दबाव बनाने के लिए यह घटना की गई है.”

पुलिस ने आगे बताया, “उक्त प्रार्थना पत्र की नियम अनुसार जांच कराई जा रही है. साथ ही हाल ही में हुई घटना की भी गहन जांच-पड़ताल की जा रही है.”

वहीं, रुद्रपुर सर्कल के सीओ ने यूपी तक को फोन पर बताया कि इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

देवरिया: छठ के लिए साड़ी मांगने पर शख्स ने पत्नी को मारी गोली, हुई मौत

    follow whatsapp