Kannauj News: कन्नौज में 3 किलो आलू की रिश्वत मांगने का एक अनोखा मामला सामने आया है. आपको बता दें कि 3 किलो आलू के चक्कर में चौकी इंचार्ज को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी गई. दरअसल, चौकी इंचार्ज और एक फरियादी का एक ऑडियो वायरल हुआ. इसमें दोनों के बीच एक काम को लेकर चौकी इंचार्ज द्वारा आलू के रूप में रिश्वत की मांग की गई. मामला जब पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के संज्ञान में आया तो उन्होंने कार्रवाई की और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया.
ADVERTISEMENT
अब जानें पूरा मामला
बता दें कि कन्नौज जिले के सैरिख थाना क्षेत्र के भागलपुर चपुन्ना में तैनात दारोगा रामकृपाल और एक फरियादी का ऑडियो वायरल हुआ. इसमें दारोगा रामकृपाल द्वारा एक शख्स से 5 किलो आलू देने की बात कही गई थी. पर शख्स द्वारा सिर्फ 2 किलो आलू ही दे पाने की बात की गई. इसके बाद दारोगा रामकृपाल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 5 किलो आलू देने के लिए कहा. इस पर व्यक्ति धंधापानी सही से न चल पाने के कारण असमर्थतता जताते हुए केवल 2 किलो आलू देने की बात करने लगा.
फिर दारोगा रामकृपाल ने 3 किलो आलू देने के लिए कहा. दारोगा रामकृपाल और शख्स के बीच का ऑडियो किसी तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया और विभागीय कार्रवाई के लिए मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप गई. वायरल ऑडियो करीब तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT