मानवता शर्मसार! शाहजहांपुर में ‘जमीन के टुकड़े के लिए पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या’

भाषा

• 09:36 AM • 27 Oct 2022

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को जमीन के एक टुकड़े के लिए एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से काटकर कथित रूप…

UPTAK
follow google news

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को जमीन के एक टुकड़े के लिए एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से काटकर कथित रूप से हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...

प्राप्त तहरीर के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र के धियरपुरा गांव में शरीफ (80) आज सुबह अपने खेत में बने ट्यूबवेल परिसर में बैठे थे तभी उनके बेटे बशीर ने उन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बाजपेई ने बताया कि छह महीने पहले शरीफ के एक बेटे की मौत हो गयी थी, जिसके बाद उसने अपनी एक बीघा जमीन छोटे बेटे की पत्नी के नाम कर दी थी. इसे लेकर बशीर काफी नाराज था और इसी वजह से उसने पिता की हत्या की.

आपको बता दें कि पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हत्यारोपी की तलाश की जा रही है.

शाहजहांपुर: बजरंगबली का मंदिर बचाने के लिए मुस्लिम शख्स बाबू अली ने दान कर दी एक बीघा जमीन

    follow whatsapp