उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दीपक चाहर के पिता लोकेन्द्र चाहर ने आगरा के थाना हरी पर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रबंधक कमलेश पारिख और उनके बेटे पर ध्रुव पारिख पर 10 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
हरी पर्वत थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्रवधू जया भारद्वाज ने हैदराबाद के रहने वाले ध्रुव पारिख और कमलेश पारिख के साथ जूते के व्यवसाय के लिये बिजनेस एग्रीमेंट किया था.
दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने आरोप लगाया है कि ऑनलाइन 10 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन भी बताए गए खातों में कर दिया था. रुपये लेने के बाद ध्रुव और कमलेश ने दीपक की पत्नी जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी कर दी. रुपये वापस मांगने पर अब उनसे गाली गलौच की जा रही है. उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.
दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर से मिली तहरीर के आधार पर हरीपर्वत पुलिस ने ध्रुव और कमलेश के खिलाफ आई पी सी की धारा 420 , 406 , 504 , 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ठगी का शिकार होने के बाद क्रिकेटर और उनका परिवार परेशान है. ऐसे में देखना होगा कि पुलिस मामले में दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.
हरदोई जाते समय अखिलेश यादव के काफिले के साथ हादसा, चार गाड़ियां आपस में टकराईं, कई घायल
ADVERTISEMENT