Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur News) में बदमाशों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया है. बुधवार की रात जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहा स्थित अस्पताल में सो रहे डॉक्टर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली सीने, आंख और पीठ पर लगी जिससे उनकी मौत हो गई. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
अस्पताल में सो रहे डॉक्टर का मर्डर
बता दें कि डॉ तिलकधारी सिंह जलालपुर चौराहे पर श्री साईं बाल चिकित्सालय चलाते थे. वहीं बुधवार को चिकित्सालय में घुस कर हौसला बुलंद बदमाशों ने डॉक्टर तिलकधारी पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी. डॉक्टर पटेल अस्पताल के तीसरी मंजिल पर कमरे में सोए हुए थे. वाराणसी लखनऊ फोरलेन पर स्थित जलालपुर चौराहा पर पिकेट ड्यूटी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना से पूरा इलाका दहल गया है. डॉ तिलकधारी पटेल अपने माता-पिता की इकलौते पुत्र थे.
पार्टी के बाद चली गोलियां
अस्पताल के प्रबंधक मनोज कुमार पाल ने बताया कि, ‘ बुधवार की रात बाटी चोखा की पार्टी हुई थी. जिसमें अस्पताल के स्टाफ और दो-चार लोग शामिल हुए थे. इस घटना से पूरा स्टाफ स्तब्ध है. उनका कहना है कि डॉक्टर की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. ‘ सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा,सीओ केराकत गौरव शर्मा, इंस्पेक्टर जलालपुर पहुंच गए. काफी प्रयास के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं नहीं लगा. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए सीओ केराकत गौरव शर्मा ने बताया कि, ‘जलालपुर में ओम साई अस्पताल के संचालक को तीन अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार दी गयी, जिनका इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी, मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.’
ADVERTISEMENT