जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रानीपट्टी गांव में सोमवार को आठवीं कक्षा के एक छात्र का शव उसके स्कूल के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं केके चौबे ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय रानी पट्टी के प्रधानाचार्य शशांक मिश्र ने सोमवार सुबह प्रार्थना कराई उसके बाद कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हुई. सुबह करीब आठ बजे किसी बाहरी व्यक्ति ने आकर बताया कि स्कूल के पीछे कमरे की खिड़की से गमछे के साथ एक छात्र लटका है. वहां पहुंचे स्कूल स्टाफ ने छात्र की पहचान दिलीप यादव (13) के रूप में की.
इसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रधानाचार्य शशांक मिश्रा ने बताया कि कक्षा आठ का छात्र बीते तीन दिन से स्कूल नहीं आ रहा था. वह कब स्कूल परिसर में आया और ये घटना हुई इसका पता नहीं चल सका है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया गया है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
जौनपुर: अंडे की दुकान पर चाकू घोप पहलवान की हत्या, इलाके में भारी बवाल, जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT