कानपुर : एक ‘थप्पड़’ बनी मौत की वजह, सात महीने बाद युवक ने दोस्त से लिया ऐसा बदला

रंजय सिंह

• 03:35 PM • 26 Sep 2023

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आया है, यहां एक दोस्त ने दोस्त की हत्या कर…

UPTAK
follow google news

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आया है, यहां एक दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी. हत्या की वजह सात महीने पहले मारा गया एक थप्पड़ बना. युवक का अपने दोस्त से सात महीने पहले मामूली झगड़ा हुआ था. इस दौरान उसने दोस्त को दो थप्पड़ जड़ दिए थे. अब महीनों बाद उसी दोस्त ने युवक की हत्या कर दी. शव बोरे में पैक कर दिया था.

यह भी पढ़ें...

दोस्त ने की दोस्त की हत्या

बता दें कि कानपुर में 2 दिन पहले 30 वर्षीय रामनारायण अचानक अपने घर से गायब हो गया था. देर रात होने के बाद भी वह घर नहीं आया था और परिवार वालों के उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली थी. उसके  गुम होने शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई. परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी कि युवक अपने दोस्त सुशील के घर गया था. वहीं पुलिस से पूछताछ में सुशील ने बताया कि रामनारायण उसके घर आया जरूर था, लेकिन शराब पीने के बाद यहां से चला गया था.

एक थप्पड़ बनी मौत की वजह

वहीं जब सुशील की बातों पर पुलिस को शक हुआ तो उस पर नजर रखी गई. मंगलवार को वह अपने घर के पास टहल रहा था तो पुलिस को उसके हावभाव पर शक हुआ. उसे हिरासत में लिया गया और पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान सुशील ने दोस्त रामनारायण की हत्या करने की बात कबूल की. उसने बताया कि सात साल पहले शराब पीने के दौरान रामनारायण से उसका झगड़ा हुआ था. मैं तभी से उससे बदला लेने की फिराक में था.

पुलिस के सामने खोला पूरा राज

सुशील ने पुलिस के आगे बताया कि, ’24 सितंबर को मैंने उसे शराब पीने घर पर बुलाया. मेरे तीन दोस्त अंकित, शिवम और रंजीत पहले से घर में मौजूद थे. रामनारायण को खूब शराब पिलाई फिर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में भरकर रख दिया था. . प्लानिंग थी कि बक्से को रिक्शे से ले जाएंगे और शव को कहीं पर ठिकाने लगा देंगे. मगर, पकड़े गए.

वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देत हुए एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि, ‘युवक दो दिन पहले घर से गायब हुआ था. पुलिस को ढूंढ रही थी. आज उसके दोस्त सुशील को पकड़ कर पूछताछ की गई तो मामला खुल गया. इनका 7 महीने पहले झगड़ा हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए इन्होंने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.’

    follow whatsapp