Kanpur News: दूसरों की कुंडली देखकर उनका भविष्य बताने वाले एक ज्योतिषी खुद अपनी ही कुंडली का अंदाजा लगाने में फेल हो गए. दरअसल कानपुर में दो चोर ज्योतिष आचार्य के पास अपनी कुंडली लेकर पहुंचे. दोनों ने उनसे अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने का उपाय पूछा. दोनों के व्यवहार से ज्योतिष आचार्य इतने खुश हुए कि उन्होंने दोनों के लिए अपने हाथों से खाना बनाया और उन चोरों को खाना भी खिलवाया. खाना खाने के बाद जैसे ही दोनों चोरों ने ज्योतिष आचार्य को कोल्ड ड्रिंक पिलाई, ज्योतिष आचार्य बेहोश हो गए.
ADVERTISEMENT
दोनों चोरों ने घर में रखे लाखों रुपये चुरा लिए और अपनी कुंडली उठाकर फरार हो गए. भागने से पहले दोनों चोर घर में लगा सीसीटीवी कैमरा भी उठा कर ले गए, जिससे उनके बारे में पता नहीं चल सके. बता दें कि घटना के कई घंटों बाद पीड़ित ज्योतिष आचार्य को होश आया. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने का उपाय जानने पहुंचे थे दोनों चोर
दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के गोविंद नगर से सामने आया है. यहां रहने वाले तरुण शर्मा की गिनती शहर के बड़े ज्योतिषियों में होती है. वह लोगों की कुंडली देखते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, चार दिन पहले उनके पास दो चोर अपनी कुंडली लेकर पहुंचे थे. दोनो ने अपना नाम कृष्णा ठाकुर और कार्तिक परिहार बताया. दोनों ने ज्योतिषी से नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने का उपाय जानना चाहा. इसपर ज्योतिष तरुण शर्मा ने उन्हें सोमवार का दिन सही बता कर अपनी कुंडली लेकर आने को कहा.
सोमवार को दोनों युवक फिर ज्योतिषाचार्य के घर पहुंचे. उस समय वह अपने घर में अकेले थे. दोनों ने उनसे ऐसी बाते की कि कुछ पलों में ही ज्योतिषाचार्य उनको अपना करीबी समझ बैठे. ज्योतिष आचार्य दोनों से इतना खुश हुए कि उन्होंने अपने हाथों से दोनों के लिए खाना बनाया और उन्हें खाना खिलाया.
फिर निकली कोल्ड ड्रिंक
इसी दौरान उनमें से एक ने अपने बैग से कोल्ड ड्रिंक निकाली और बड़े प्यार से ज्योतिषाचार्य को एक गिलास में करके कोल्ड ड्रिंक दी. ज्योतिष आचार्य ने भी बिना कुछ सोचे-समझे उसे पी लिया. इसे पीते ही वह बेहोश हो गए. इसके बाद दोनों चोरों ने बड़े आराम से उनके गले और हाथ में पहने हुए सोने के जेवर उतारे. घर और बैंग में रखा हुआ सारा पैसा निकाल लिया और दोनों फरार हो गए.
पुलिस ने क्या बताया
इस मामले में इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया, “हम इलाके के आसपास लगे हुए सारे अन्य सीसीटीवी कैमरा का रिकॉर्ड चेंक कर रहे हैं. यह दोनों पिछले चार दिनों से उनके पास आ-जा रहे थे. हम जल्द ही इस घटना का खुलासा करके चोरों को गिरफ्तार करेंगे.
ADVERTISEMENT