कानपुर: मां-पिता की हत्या की आरोपी बेटी को लेकर पुलिस ने किया ये शर्मनाक खुलासे का दावा

रंजय सिंह

• 10:18 AM • 07 Jul 2022

कानपुर में प्रेमी के भाई के साथ मिलकर मां-पिता की हत्या करने की आरोपी बेटी को लेकर पुलिस ने एक और खुलासे का दावा किया…

UPTAK
follow google news

कानपुर में प्रेमी के भाई के साथ मिलकर मां-पिता की हत्या करने की आरोपी बेटी को लेकर पुलिस ने एक और खुलासे का दावा किया है. मां-पिता की हत्या से पहले प्रेमी के भाई को विश्वास में लेने के लिए आरोपी युवती ने उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाया. पुलिस का कहना है कि युवती के प्रेमी के भाई का जब मेडिकल कराया गया तब इस बात का खुलासा हुआ है. आरोपी युवक के कपड़ों पर निशान देखकर डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने पूरी बात बताई.

यह भी पढ़ें...

आरोपी रोहित ने पुलिस को बताया कि जब वो कानपुर की बर्रा-2 ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में सोमवार देर रात पहुंचा तो कोमल ने घर का दरवाजा पहले से ही खोल रखा था. वो जब भीतर दाखिल हुआ तो कोमल ने उसे गले लगा लिया और खुद फिजिकल रिलेशन के लिए प्रोवोक करने लगी. ये सब इसलिए था ताकि उसे विश्वास हो जाए कि कोमल षड्यंत्र के मुताबिक पीछे नहीं हटेगी. इसके बाद दोनों ने मिलकर बुजुर्ग दंपति का कत्ल कर दिया.

जानिए पूरा मामला

कानपुर की बर्रा-2 ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में सोमवार की रात बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मौका-ए-वारदात पर जब पुलिस पहुंची तो मृतक दंपति की बेटी कोमल ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस का दावा है कि जब वो मामले में जांच करने लगी तो बहुत जल्द शक की सुई कोमल की तरफ घूमी. जैसे ही कोमल से पूछताछ हुई तो हत्याकांड का खुलासा हो गया. पुलिस ने जब मंगलवार दोपहर को कोमल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्याकांड और उससे जुड़ा सारा षड्यंत्र, हत्याकांड में सहयोग करने वाला कथित प्रेमी, उसका भाई सारे किरदार और उनकी भूमिका सामने आ गई.

पुलिस जांच में सामने आया कि गन फैक्ट्री से सुपरवाइजर की पोस्ट से रिटायर मुन्ना लाल (61) और उनकी पत्नी राजदेवी (55) का एक बेटा अनूप है. दंपति ने 24 साल पहले अपने छोटे भाई की लड़की कोमल उर्फ आकांक्षा को गोद लिया था. उसे पढ़ा-लिखाकर बड़ा किया. वे कोमल की धूमधाम से शादी करना चाह रहे थे. मंगलवार को रिश्ता आने वाला था पर कोमल ने प्रेमी के भाई के साथ मिलकर सोमवार की रात को ही मां-पिता को चिर निद्रा में सुला दिया.

दंपति ने 24 साल पहले कोमल को इसलिए गोद लिया था क्योंकि उनकी कोई बेटी नहीं थी. परिवार में खुशियां थीं और सब कुछ ठीक चल रहा था. मगर इसी बीच मृतक मुन्नालाल के बेटे अनूप और उसकी पत्नी सोनिका का आपस में विवाद हो गया. विवाद के चलते सोनिका ने अनूप पर दहेज का केस कर दिया और 50 लाख रुपये की मांग की. मुन्नालाल के पास अपना मकान और कुछ बैंक बैलेंस था. वे प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा बहू को देने वाले थे. इससे नाराज उनकी बेटी ने इस वारदात को अंजाम दिया.कोमल यह सारी प्रॉपर्टी और पैसा खुद चाहती थी, ताकि वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर जीवन आराम से गुजार सके.

सौतेली बेटी का होने लगा था एहसास

आरोपी कोमल ने बताया कि उसे डेढ़ साल पहले ही पता चला था कि वो किसी और की बेटी है. फिर उसे सौतेलेपन का अहसास होने लगा था. मां-पिता की रोक-टोक से ईष्या होने लगी. कोमल कई युवकों से फोन पर बात करती तो भाई और मां टोकते थे. इससे वो चिढ़ जाती थी. इधर उसका प्रेम संबंध राहुल से हो गया जो मुंबई के कोलाबा में मिलिट्री इंटेलिजेंस की एम्बुलेंस में कर्मचारी है. कोमल मां-पिता और भाई को रास्ते से हटाकर पूरी प्रॉपर्टी और धन लेकर राहुल के साथ सैटल होना चाहती थी.

एक महीने पहले बनी सामूहिक हत्या की योजना

पुलिस का दावा है कि कोमल ने राहुल और रोहित दोनों भाईयों से प्रेम संबंध को स्वीकारा है. साथ ही तीनों ने मिलकर एक माह पहले ही कोमल के पैरेंट्स और भाई की हत्या की योजना बना ली थी. योजना के तहत सभी को जहर देकर मारना था और इसका इल्जाम भाई के ससुराल वालों पर डालना था. इसके लिए कोमल ने मां के फोन में एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था और उसपर शेयर करने के लिए सुसाइड नोट तैयार किया था. इस नोट था- बेटे के ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी.

ये था कोमल का प्लान ‘B’

पुलिस के मुताबिक कोमल को लगा कि जहर काम न कर पाए तो उसने सब्जी काटने का चाकू रखा था जिससे गला काटकर हत्या करने और आरोप किसी अज्ञात पर डालने की योजना बनाई थी. योजना के तहत प्रेमी की मदद से कोमल ने प्वाइजन अरेंज किया और उसे जूस में मां-पिता और भाई को दे दिया. कोमल को लगा कि जहर ने काम नहीं किया तो उसने प्रेमी के भाई रोहित की मदद से मां-पिता की गला रेतकर हत्या कर दी. वो भाई को नहीं मार पाई. हत्या के बाद वो चीखने लगी. भाई के आने पर बताया कि तीन नकाबपोश आए थे और ये सब करके चले गए.

पुलिस की पूछताछ में भाई ने बताया कि कोमल ने जूस दिया था जिसमें कुछ कड़वापन था. जूस पीकर सभी सो गए. रात में कोमल ने शोर मचाना शुरू किया. उसने देखा कि नीचे खून से लथपथ मां-पिता का शव पड़ा है. पुलिस की जांच में सामने आया कि कोमल को भी चोट लगी थी और उसके कपड़े पर खून के धब्बे थे. हालांकि उसने रात में ही धोने की कोशिश की थी पर वो जांच में आ गए. रोहित के शरीर से भी खून का एविंडेंस मिला है. पुलिस आरोपी कोमल के प्रेमी राहुल को पकड़ने के लिए मुंबई रवाना हो चुकी है. इसके अलावा मोहल्ले के एक सीसीटीवी में एक शख्स घर में जाता और दो घंटे बाद निकलता दिखाई दे रहा है. फिर कोमल की कॉल डिटेल ने भी पुलिस की जांच में मदद की.

रोते हुए भाई ने कही ये बात

इधर मां-पिता की हत्या के बाद रोते हुए भाई अनूप ने कहा कि कोमल को प्रॉपर्टी चाहिए थी तो वो मांग लेती. उसने कहा- काश कोमल एक बार कह देती तो मैं सब उसको दे देता. आखिर उसने ऐसा खौफनाक कारनामा क्यों किया? बुजुर्ग मां-बाप ने उसका क्या बिगाड़ा था? वो तो उसे बेटी बना चुके थे. अनूप अब यह भी आरोप लगा रहे हैं कि कुछ दिनों पहले मम्मी के जेवर गायब हो गए थे. लगता है ये जेवर भी उसने चुराए होंगे क्योकि घर में और कोई आता नहीं था.

कानपुर: गोद ली हुई बेटी ने प्रेमी संग मिल मां-बाप को मार डाला, भाई को जगा सुनाई ये कहानी

    follow whatsapp