सरयू एक्सप्रेस में हुए महिला कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी का एनकाउंटर कर दिया है. इसी के साथ पुलिस ने मुख्य आरोपी अनीस के दोनों साथियों को भी एनकाउंटर में घायल कर दिया है. दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी एनकाउंटर के साथ अब सामने आया है कि आखिर उस रात चलती सरयू एक्सप्रेस में महिला कॉन्स्टेबल के साथ हुआ क्या था? आखिर इन बदमाशों ने महिला कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमला क्यों किया था?
ADVERTISEMENT
महिला कॉन्स्टेबल ने बदमाश को पटक दिया था
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर में मारा गया मुख्य आरोपी अनीस ने महिला कॉन्स्टेबल को अकेला देख लिया था. अनीस ने महिला कॉन्स्टेबल को अकेला देख उसके साथ छेड़खाड़ करना शुरू कर दिया था.
ये देखते ही महिला कॉन्स्टेबल ने इसका विरोध किया और उसने बदमाश अनीस को सबक सिखाते हुए उसे पटक दिया था. ये देखते ही अनीस के साथ मौजूद दोनों बदमाश भी आ गए और उन्होंने भी महिला कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया. इसके बाद तीनों ने मिलकर महिला कॉन्स्टेबल का सिर ट्रेन की खिड़की से लगाकर उसे घायल कर दिया. फिर जैसे ही ट्रेन की रफ्तार कम हुई, तीनों बदमाश वहां से फरार हो गए.
ट्रेन में इस हाल में मिली थी महिला कॉन्स्टेबल
दरअसल ये पूरी घटना बीते 29 अगस्त को सामने आई थी. यहां सुबह 4 बजे सरयू एक्सप्रेस में महिला कॉन्स्टेबल खून से लथपथ हालत में ट्रेन की सीट के नीचे पड़ी मिली. सीटे के आस-पास खून ही खून पड़ा हुआ था. जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर हैरान रह गए थे. महिला कॉन्स्टेबल को फौरन अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे इलाज के लिए फौरन लखनऊ रेफर कर दिया गया.
दरअसल महिला हेड कॉन्स्टेबल के कपड़े अस्तव्यस्त थे. सीट के नीचे खून पड़ा था. चेहरे से खून से रिस रहा था. महिला कांस्टेबल के चेहरे पर धारधार हथियार से वार किया गया था. उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान थे.
पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर
बता दें कि पुलिस ने मुख्य आरोपी अनीस को अयोध्या के पूरा कलंदर में मार गिराया. पुलिस की अनीस के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान क्रोस फायरिंग में एसओ पूरा कलंदर भी घायल हो गए. इसी के साथ पुलिस की अनीस के साथी 2 बदमाशों के साथ भी मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों को घायल कर दिया और पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT