लखनऊ क्राइम समाचार: राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पहले लड़की से फेसबुक पर दोस्ती की और फिर उसके साथ दुराचार किया. आरोपी युवक ने लखनऊ में लड़की से पहले फेसबुक पर दोस्ती की उसके बाद होटल के कमरे में डेट के लिए बुलाया. वहीं होटल में युवक ने लड़की के साथ रेप कर फरार हो गया. पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना गौतम पल्ली में रहने वाली युवती ने एक मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसमें बताया है कि जुलाई 2021 में उसकी दोस्ती विवेक गुप्ता से फेसबुक पर हुई थी. इसमें आरोपी विवेक ने उसको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी.
यूपी अपराध समाचार: युवक द्वारा फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के बाद लड़की की उससे बात होने लगी. बातचीत के बाद दोनों के बीच दोस्ती भी हो गई और फोन पर भी बात होने लगी. फोन पर बीतचीत होने के बाद अक्टूबर 2021 में विवेक ने फोन करके लड़की को राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित होटल में मिलने बुलाया. लड़की से ऐसा आरोप लगाया है कि युवक ने पहले उसके कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया और फिर बेहोश होने के बाद उसका रेप किया.
हालांकि, लड़की जब इस बात का एहसास हुआ और उसने इसका विरोध दर्ज कराया. लड़की के विरोध करने के बाद आरोपी ने शादी का झांसा दिया, लेकिन सही बात कहने पर शादी नहीं की.
Lucknow News Hindi: वहीं लड़की ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी ने युवती को जनेश्वर मिश्र पार्क में मिलने बुलाया. उसके बाद शादी की बात करने पर युवती को जमकर पिटाई कर दी और फरार हो गया.वहीं इस मामले में डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक पीड़िता के मुताबिक उसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जालौन की दंगल गर्ल ने 30 सेकंड में ही दी पुरुष पहलवान को पटखनी, देखते रह गए लोग
ADVERTISEMENT