लखनऊ: झगड़े में बीचबचाव करने पहुंची दादी की पोते ने कुल्हाड़ी से की हत्या, जानें मामला

सत्यम मिश्रा

• 01:11 PM • 26 Dec 2022

लखनऊ के निगोहा थाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत करनपुर गांव में पोते ने अपनी ही दादी की कुल्हाड़ी से हत्या कर मौत की नींद सुला…

UPTAK
follow google news

लखनऊ के निगोहा थाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत करनपुर गांव में पोते ने अपनी ही दादी की कुल्हाड़ी से हत्या कर मौत की नींद सुला दी. 25 दिसंबर की शाम को आरोपी अनीश रावत और उसके पिता सुरेश रावत के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट पर आ गई और दोनों के बीच देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें...

इस कृत्य को देख जब मृतिका बीचबचाव करने की सोची और आगे आकर लड़ाई कर रहे पिता-पुत्र को रोकना चाहा तभी गुस्से में आग बबूला हुए अनीश रावत ने कुल्हाड़ी से अपनी ही दादी पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं धरासायी हो गई.

इसके बाद तुरंत मृतिका शीतला देवी को निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं इस पूरे प्रकरण पर डीसीपी राहुल राज ने बताया कि घटना 25 दिसंबर की शाम की है, जहां 25 वर्षीय अनीश रावत ने अपनी दादी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अनीश रावत की अपने पिता सुरेश रावत से पैसे को लेकर विवाद हुआ था और आरोपी के पिता ने जब ट्रैक्टर चलाने को लेकर जो 20 हजार रुपये दिए थे, उसे जब वापस मांगा तो विवाद शुरू हो गया और फिर मारपीट होने लगी.

डीसीपी राहुल राज ने बताया कि इस दौरान मृतिका ने बीच-बचाव करने की सोची और दोनों को रोकने लगी तभी अनीश रावत ने कुल्हाड़ी से अपनी दादी पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई और अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी ने बताया कि मृतिका शीतला देवी का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. वहीं अभियुक्त अनीश रावत को हिरासत में ले लिया गया है और परिजनों से तहरीर प्राप्त करके मुकदमा दर्ज किया गया है.

कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर दर्ज हुए 3 और केस, लगा गैंगस्टर एक्ट

    follow whatsapp