Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में मौजूद एफएम अपार्टमेंट में रहने वाली 60 वर्षीय नफीस फातिमा की लूट के दौरान गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश घर में रखे सोने-चांदी को लेकर फरार हो गए.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, जब ये घटना हुई तब नफीस फातिमा घर में अकेली थी और उसके पति नमाज पढ़ने के लिए गए हुए थे. मृतका के पति की गोमती नगर में मेडिकल स्टोर की दुकान है. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका फातिमा डायबिटीज पेशेंट थी. उसने अपने खून की जांच के लिए निजी लैब के कर्मचारी को घर पर बुलाया था. माना जा रहा है कि यहीं सोचकर मृतका ने घर का गेट खोल दिया और बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया.
विरोध करने पर कर डाली महिला की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने डोर बेल बजाई. मृतका को लगा कि खून की जांच करने वाले आ गए. मगर सामने बदमाश खड़े थे. गेट खुलते ही बदमाश घर में घुस गए. बदमाशों ने फौरन घर में रखे सामान पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि जब मृतक नफीस फातिमा ने इसका विरोध किया तब तीनों बदमाशों ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी.
ऐसे हुई घटना की जानकारी
मिली जानकारी अनुसार, जब खून की जांच करने के लिए लैब कर्मचारी घर में आया, उसे देखते ही तीनों बदमाश मौके फरार हो गए. तब जाकर ये पूरा मामला सामने आया. पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया, “पुलिस को सूचना मिली थी की एफएम अपार्टमेंट में एक 60 वर्षीय फातिमा नामक महिला जो अपने पति के साथ रहती थी, उसके घर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस को किसी भी तरह की जोर जबरदस्ती से किसी के घुसने के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन घर से कुछ सामान गायब हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला की लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
ADVERTISEMENT