Lucknow News: लखनऊ में आधी रात एक परिवार के लिए सुकूंन देने वाली एसी मौत की वजह बन गई. यूपी पुलिस के रिटायर्ड आईजी और नजर कानपुरी के नाम से मशहूर शायर डीसी पांडे की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई. वहीं परिवार के दो सदस्यों को भर्ती कराया गया है जिसमें बेटे की हालत नाजुक है.
ADVERTISEMENT
हादसा इंदिरा नगर सेक्टर 18 के मकान नंबर 28 का है. यहां डीसी पांडे अपने मकान की पहली मंजिल पर पत्नी और दिव्यांग बेटे के साथ रहते थे. बताया जा रहा है कि देर रात अचानक एसी में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग ड्राइंग रूम में पहले फैली और फिर धीरे-धीरे आग पहली मंजिल पर फैल गई.
परिवार मकान के सबसे पिछले हिस्से में स्थित कमरे में सो रहा था. लिहाजा उसको भनक तब लगी जब पूरे कमरे में आग लग गई थी और धुआं भर चुका था. बाहर निकलने के लिए जो गेट था वहीं पर भयानक आग लगी हुई थी.
किराएदारों की लगी आग की भनक
किसी तरह से किरायेदारों को जब आग लगने का पता चला तो आसपास के लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को तो बुझा लिया गया, लेकिन डीसी पांडे और उनके पत्नी व बेटे बेसुध हो गए. तीनों को पास के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डीसी पांडे की मौत हो गई. पत्नी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
परिवार में एक अन्य बेटा-बेटी हैं जो शहर के बाहर थे. हादसे के बाद वे भी लखनऊ पहुंच रहे हैं. हादसा इतना भयानक था कि ड्राइंग रूम की फॉलसीलिंग से लेकर कमरे में रखे सोफासेट फ्रीज तक जलकर खाक हो गए हैं.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा, सुल्तानपुर में कंटेनर ने मारी BMW कार को टक्कर, 4 की मौत
ADVERTISEMENT