उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj) जिले की पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर पर अकेली बारह वर्षीय बालिका की किसी अज्ञात व्यक्ति ने रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी. सायं साढ़े चार बजे जब परिजन खेत से धान की फसल की कटाई करके वापस लौटे तो बिस्तर पर वह मृत पड़ी थी. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई.
ADVERTISEMENT
मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पहले दुष्कर्म का प्रयास किया. उसके बाद इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने भी घटना स्थल का मुआयना किया. साथ ही पनियरा पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए.
दर्शल पनियरा थाना क्षेत्र के भौराबारी-मुजुरी मार्ग पर एक सहानी परिवार गांव से बाहर अपने खेत में मकान बनवाकर रह रहा था. जिस बालिका की हत्या हुई है उसके परिवार के सभी सदस्य धान के फसल की कटाई के लिए खेत में गए थे. बालिका घर पर ही मौजूद थी. दोपहर में परिजन जब खाना खाने घर आए तब भी बालिका सही सलामत थी.
परिजन भोजन के बाद फिर से धान काटने खेत में चले गए. सायं साढ़े चार बजे जब वापस लौटे तो बालिका एक कमरे में मृत पड़ी थी. उस कमरे में फाटक नहीं है. शव के पास एक रस्सी पड़ी थी. गले में कसने का निशान था. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि रस्सी से गला कस कर बालिका की हत्या की गई होगी. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
महराजगंज: जिस प्रेमिका के अपहरण में प्रेमी के घर की कुर्की हुई, वो रील्स बनाते मिली
ADVERTISEMENT